भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने देश के 70वें गणतंत्र दिवस पर सभी भारतीयों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है, और उन्होंने देश के लोगों से आह्वान किया है कि इस विशेष अवसर पर, हम एक मजबूत, स्वस्थ और समृद्ध भारत की दिशा में एक सामूहिक कदम आगे बढ़ायें. जय हिंद. बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस के पर्व पर मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति मातामेला सिरिल रामाफोसा आए हुए हैं.
बता दें कि कि सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट मैच एवं वनडे क्रिकेट दोनों फार्मेट में सर्वाधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 15921 रन बनाए हैं, वहीं वनडे मैच में 18426 रन बनाए हैं. सचिन ने अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच मुम्बई के लिये 14 वर्ष की उम्र में खेला था. उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची से की थी.
यह भी पढ़ें- क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर कोलकाता मैराथन में करेंगे फ्लैग ऑफ
Warm Republic Day greetings to all Indians.
On this special occasion, let's take a collective step forward, towards a strong, healthy and prosperous India. 🇮🇳
Jai Hind! #HappyRepublicDay2019
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 26, 2019
वहीं भारतीय टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने लिखा, 'हमें अपने फ्रीडम फाइटर्स की कुर्बानी को याद रखना चाहिए. उनके दिखाए रास्ते पर चलकर हमें देश को दिन प्रतिदिन बेहतर बनाना चाहिए. हैपी रिपब्लिक डे'.
Never forget the sacrifices of our great freedom fighters. Follow in their footsteps and strive to make your country better by the day. Happy Republic Day! #RepublicDay2019 pic.twitter.com/aiBJMVI38n
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) January 26, 2019
वहीं खेल राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) ने भारत को बधाई संदेश देते हुए लोगों से मिलकर मजबूत और बेहतर भारत बनाने की अपील की है. ट्वीट के आखिर में राठौर ने लिखा, 'चलिए हम गर्व के साथ, एक स्वर में कहें- जय हिंद'
यह भी पढ़ें- खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम के साथ किए दो-दो हाथ
As we celebrate #RepublicDay2019, let us renew our vow to our country: let us strive to live up to the ideals of justice, liberty & equality as enshrined in the constitution.
Let us move towards a stronger, better India.
Let us, with fierce pride, say in one voice: JAI HIND! pic.twitter.com/2VecSze02d
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) January 26, 2019
महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने भी गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें उन्होंने तिरंगा पकड़ा हुआ है.
Happy Republic Day to all 🇮🇳! Jai Hind #HappyRepublicDay2019 pic.twitter.com/E27li55Wn6
— Rani Rampal (@imranirampal) January 26, 2019
बता दें कि देश में आज 70वें गणतंत्र दिवस की धूम मची हुई है. जी हां देश में आज धूमधाम से 70वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आज राजधानी दिल्ली स्थित राजपथ पर देश के अलग-अलग राज्यों की झांकियां निकलेंगी. सेना के जवानों की टुकड़ियां दम-खम का प्रदर्शन करेंगी. ये इस समारोह का खास आकर्षण होता है. इस मौके पर राष्ट्रपति और राज्यों के राज्यपाल सेना की सलामी लेते हैं. देशभर के स्कूलों से आए बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं और देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन होता है.