गोल्ड जीतने के बाद दिल्ली पहुंची विनेश फोगाट को बॉयफ्रेंड सोमवीर राठी ने एअरपोर्ट पर पहनाई रिंग, देखें तस्वीरें

बता दें कि विनेश के बॉयफ्रेंड सोमवीर राठी भी पहलवान हैं. उन्होंने सोनीपत के खरखौदा में नर्सरी से कुश्ती की शुरूआत की. उसके बाद वह नेशनल स्तर तक पहुंच गया और उसने नेशनल में कांस्य पदक जीता है

'गोल्डन गर्ल' विनेश फोगाट (Photo: PTI)

एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट जब जकार्ता से भारत लौटी तो दिल्ली के एअरपोर्ट पर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. दिल्ली एअरपोर्ट पर उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सोमवीर राठी ने उन्हें प्रपोज किया और रिंग भी पहनाई. यह सरप्राइज़ विनेश फोगाट को काफी पसंद भी आया. बता दें कि विनेश जब हवाई अड्डे से बाहर निकली तो उनके गांव से वहां पहुंचे लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

इसी दौरान पार्किंग में विनेश के बॉयफ्रेंड सोमवीर राठी ने उन्हें प्रपोज किया और रिंग भी पहनाई. इस मौके पर विनेश ने हवाई अड्डे पर ही केक काटा. इस दौरान विनेश की मां और सोमवीर के परिजन भी मौजूद थे.

कौन हैं सोमवीर राठी:

बता दें कि विनेश के बॉयफ्रेंड सोमवीर राठी भी पहलवान हैं. उन्होंने सोनीपत के खरखौदा में नर्सरी से कुश्ती की शुरूआत की. उसके बाद वह नेशनल स्तर तक पहुंच गया और उसने नेशनल में कांस्य पदक जीता है. वे रेलवे में नौकरी करते हैं और इस समय राजस्थान में पोस्टेड है. विनेश और सोमवीर पिछले 7 साल से एक-दुसरे को जानते हैं.

वहीं, विनेश के ताऊ और कोच महावीर फोगाट ने इस मौके पर कहा, ‘बच्चे समझदार हो गए हैं और हमने आपसी सहमति से इनकी सगाई करने का फैसला किया.’

Share Now

\