Wrestling Champions Super League: साक्षी मलिक, गीता फोगाट ने की रेसलिंग चैंपियंस सुपर लीग की घोषणा, अमन सेहरावत ने भी दिया समर्थन

पूर्व महिला पहलवान साक्षी मलिक और गीता फोगाट ने सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रेसलिंग चैंपियंस सुपर लीग की शुरुआत की घोषणा की है. रियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी और 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता गीता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक संयुक्त बयान पोस्ट किया.

Sakshi Malik, Geeta Phogat | PTI, FB

नई दिल्ली: पूर्व महिला पहलवान साक्षी मलिक और गीता फोगाट ने सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रेसलिंग चैंपियंस सुपर लीग की शुरुआत की घोषणा की है. रियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी और 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता गीता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक संयुक्त बयान पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा , "हमारे गांवों और समुदायों ने हमें बड़ा किया, पूरा देश हमें चैंपियन बनाने के लिए एक साथ आया. तिरंगे के लिए लड़ने से बड़ा कोई सम्मान नहीं हो सकता है. आपके प्यार और प्रेरणा ने इसे संभव बनाया."

Sakshi Malik: साक्षी मलिक ने राजनीति में आने की अफवाहों को खारिज किया, सोशल मीडिया पर दी जानकारी.

उन्होंने कहा, " हम अपने सार्वजनिक और निजी दोनों भागीदारों के योगदान के लिए उनके आभारी हैं, और हम विशेष रूप से सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता और समर्थन के प्रति आभार जताते हैं. आपने हम पर जो भरोसा दिखाया उसके बदले यह जरूरी है कि हम अपनी खेल प्रतिभा, अनुभव, धैर्य और सफलता को खेल की सेवा में समर्पित कर दें. इसलिए हम दोनों मिलकर रेसलिंग चैंपियंस सुपर लीग शुरू करने का ऐलान करते हैं."

रेसलिंग चैंपियंस सुपर लीग का ऐलान

अमन सहरावत का समर्थन

इस लीग को और मजबूती देने के लिए पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत ने भी अपना समर्थन दिया है और वह इस लीग का हिस्सा बनेंगे. पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत ने भी इस लीग का हिस्सा बनने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय पहल है, जो भारतीय कुश्ती के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी. साक्षी मलिक ने अपने पोस्ट में कहा, "यह लीग भारतीय कुश्ती के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, और मैं इसे पूरी तरह से समर्थन देती हूं. हम इस लीग में भारतीय कुश्ती के इस चमकते सितारे के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं."

रेसलिंग चैंपियंस सुपर लीग की स्थापना का उद्देश्य

WCSL के पीछे मुख्य उद्देश्य भारतीय पहलवानों की कौशल और ताकत को वैश्विक स्तर पर उभारना है. इस लीग के जरिए भारतीय पहलवानों को दुनिया के सबसे बेहतरीन पहलवानों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा, जिससे उनके प्रदर्शन में निखार आएगा.

साक्षी मलिक ने X पर अपने पोस्ट में लिखा, "WCSL एक विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय लीग है, जिसका उद्देश्य हमारे पहलवानों को सर्वोत्तम सुविधाओं और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पहलवानों से मुकाबला कराकर उन्हें मजबूत और सक्षम बनाना है."

रेसलिंग चैंपियंस सुपर लीग का उद्देश्य भारतीय पहलवानों को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर लाकर उन्हें और मजबूत बनाना है. इस लीग में पहलवानों को न केवल दुनिया के शीर्ष पहलवानों के खिलाफ लड़ने का मौका मिलेगा, बल्कि यह उनके कौशल, मानसिकता और शारीरिक ताकत को भी बढ़ाने में मदद करेगी. WCSL के माध्यम से भारतीय पहलवानों को एक ऐसा मंच मिलेगा, जहां वे अपने हुनर को दुनिया के सामने प्रदर्शित कर सकेंगे और अपने खेल में नए आयाम जोड़ सकेंगे.

गीता फोगाट और साक्षी मलिक की इस पहल ने भारतीय कुश्ती को एक नई दिशा दी है. WCSL के माध्यम से भारतीय पहलवानों को एक ऐसा मंच मिलेगा, जहां वे वैश्विक प्रतिस्पर्धा का हिस्सा बन सकेंगे और अपने कौशल को उच्चतम स्तर पर ले जा सकेंगे.

Share Now

\