भारतीय फुटबॉल ‘गोल मशीन' सुनील छेत्री ने लियोनेल मेसी का तोड़ा रिकॉर्ड, बने दूसरे सबसे सफल इंटरनैशनल ऐक्टिव फुटबॉलर
सुनील छेत्री (Photo Credits: PTI)

भारतीय फुटबॉल (Footbal) टीम के स्टार कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने रविवार को एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. जी हां इस दिग्गज फुटबॉलर ने थाइलैंड के खिलाफ एएफसी एशियन कप के ग्रुप चरण के मुकाबले में 2 गोल किए. इसके साथ ही उनकी इंटरनैशनल लेवल पर गोलों की संख्या 67 हो गई है, और इसी के साथ सुनील छेत्री ने अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) को भी गोलों के मामले में पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि भारतीय कप्तान सुनील छेत्री भारतीय फुटबॉल टीम में ‘गोल मशीन' के नाम से मशहूर हैं.

अबु धाबी में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने थाइलैंड को 4-1 से मात दी. भारतीय कप्तान ने थाइलैंड के खिलाफ इस मैच में जैसे ही 27वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया, उन्होंने मेसी को पछाड़ दिया और इंटरनैशनल गोलों की संख्या के मामले में वह दूसरे ऐक्टिव फुटबॉलर बन गए. 34 साल के छेत्री अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेसी को पछाड़ने में सफल रहे जिनके 128 मैचों में 65 अंतरराष्ट्रीय गोल हैं, वहीं पुर्तगाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने 154 मैचों में 85 गोल किए हैं. बता दें कि रोनाल्डो सर्वाधिक गोल करने वाले ऐक्टिव फुटबॉलर हैं.

यह भी पढ़ें- भारतीय जवानों और चीनी सैनिकों के बीच फुटबॉल मैदान पर हुई जबरदस्त भिडंत, देखें वीडियो

एशियन कप में बने भारत के सफल खिलाड़ी:

इसके साथ ही भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री एशियन कप में सर्वाधिक गोल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. जी हां सुनील छेत्री का एशियन कप में अब चार गोल हो गया है. उन्होंने इंद्र सिंह दो का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1964 में दो गोल किए थे. तब भारतीय टीम उपविजेता रही थी. बता दें कि भारत की एशियन कप के 8 मैचों में यह पहली जीत है. इससे पहले टूर्नमेंट के 7 मुकाबलों में उसने 1 ड्रॉ खेला था, जबकि 6 मैचों में उसे हार मिली थी. भारत 8 साल के लंबे अंतराल के बाद एएफसी एशियन कप में हिस्सा ले रहा है. भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जहां उसे ग्रुप स्तर के तीनों मैचों में हार झेलनी पड़ी थी.