धावक उसेन बोल्ट ने व्यावसायिक करियर के लिए फुटबालर बनने का छोड़ा इरादा
उसेन बोल्ट (Photo Credit- Facebook)

किंगस्टन (जमैका): महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट (Usain Bolt) पिछले साल आस्ट्रेलियाई टीम सेंट्रल कोस्ट मरीनर्स के साथ हाथ आजमाने के बाद पेशेवर फुटबाल में करियर बनाने का इरादा छोड़ रहे हैं. इस 32 वर्षीय धावक ने पिछले महीने संवाददाताओं से कहा था कि उन्होंने पेशेवर फुटबालर बनने की उम्मीद नहीं छोड़ी है.

हालांकि किंगस्टन में सोमवार को बोल्ट ने कहा कि वह अपने व्यावसायिक करियर पर ध्यान देने की योजना बना रहे हैं. टेलीविजन जमैका ने बोल्ट के हवाले से कहा, "मैं यह नहीं कहना चाहता कि इसे सही तरीके से लागू नहीं किया गया लेकिन मुझे लगता है कि हमने प्रयास किया, उस तरह नहीं जिस तरह करना चाहिए था और आपने सबक सीखा, आप चीजों को जीते हैं और सबक सीखते हैं."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Usain St.Leo Bolt (@usainbolt) on

यह भी पढ़ें: India vs New Zealand 1st ODI: विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी पहुंची मैक्लेरेन पार्क मैदान में, भारतीय टीम को कर रही हैं चीयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Usain St.Leo Bolt (@usainbolt) on

उन्होंने कहा, "यह काफी अच्छा अनुभव रहा. मैंने टीम में रहने का लुत्फ उठाया और यह ट्रैक एवं फील्ड से अलग है. यह काफी मजेदार रहा." बोल्ट ने कहा, "खेल जीवन खत्म हो गया है, इसलिए मैं अलग व्यवसायों पर ध्यान लगा रहा हूं, काफी योजनाएं हैं और अब मैं व्यवसायी बनने का प्रयास कर रहा हूं."