Merdeka Tournament 2023: मर्डेका फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मेजबान मलेशिया से होगी भारत की टक्कर

एफए मलेशिया द्वारा मंगलवार को आयोजित ड्रॉ समारोह के बाद भारतीय सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम को मर्डेका टूर्नामेंट 2023 के सेमीफाइनल में मेजबान मलेशिया के खिलाफ ड्रा मिला है यह मैच 13 अक्टूबर को कुआलालम्पुर बुकिट जलील नेशनल स्टेडियम में होगा.

Photo Credits: IANS

नई दिल्ली, 8 अगस्त: एफए मलेशिया द्वारा मंगलवार को आयोजित ड्रॉ समारोह के बाद भारतीय सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम को मर्डेका टूर्नामेंट 2023 के सेमीफाइनल में मेजबान मलेशिया के खिलाफ ड्रा मिला है यह मैच 13 अक्टूबर को कुआलालम्पुर बुकिट जलील नेशनल स्टेडियम में होगा. यह भी पढ़े: Indian Football Team 99th In FIFA Rankings: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम फीफा रैंकिंग में 99वें स्थान पर पहुंची, 5 साल के बाद हासिल की बेस्ट रैंकिंग

वहीं अन्य ड्रॉ में फलस्तीन को दूसरे सेमीफाइनल में लेबनान के खिलाफ खेलना होगा, जो उसी दिन खेला जाएगा मलेशिया के साथ भारत की अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह रिकॉर्ड 32वीं भिड़ंत होगी आखिरी मुकाबला 2011 में कोलकाता में एक फ्रेंडली मैच में हुआ था, जहां ब्लू टाइगर्स ने 3-2 से मैच पर अपना कब्जा जमाया था.

एआईएफएफ मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, मर्डेका टूर्नामेंट 2023 में, 2001 के बाद भारत की पहली और कुल मिलाकर 18वीं उपस्थिति होगी टूर्नामेंट में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1959 और 1964 में उपविजेता के तौर पर रहा था सेमीफाइनल के विजेता 17 अक्टूबर को फाइनल में भिड़ेंगे हारने वाली दो टीमें तीसरे स्थान के प्ले-ऑफ में प्रतिस्पर्धा करेंगी.

मर्डेका टूर्नामेंट 2023 ड्रा रिजल्ट:

फलस्तीन बनाम लेबनान (14:00 भारतीय समयानुसार, 13 अक्टूबर 2023)

मलेशिया बनाम भारत (18:30 भारतीय समयानुसार, 13 अक्टूबर 2023)

तीसरे स्थान का प्ले-ऑफ (14:00 भारतीय समयानुसार, 17 अक्टूबर, 2023)

फाइनल मैच (18:30 भारतीय समयानुसार, 17 अक्टूबर, 2023)

Share Now

संबंधित खबरें

WCL 2025 Full schedule: 18 जुलाई से वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स सीजन 2 का आगाज, इस दिन भारत और पाकिस्तान के दिग्गजों का महामुकाबला, यहां देखें पूरी  शेड्यूल

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

Delhi vs Madhya Pradesh, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से रौंदा, रजत पाटीदार ने खेली 66 रनों की तूफानी पारी, मुंबई से होगा खिताबी मुकाबला; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\