Football के लिए नहीं देखी ऐसी दीवानगी, दुल्हन को शादी के मंडप में छोड़ दूल्हा पहुंचा फुटबॉल मैच खेलने
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook/Twitter)

केरल: फुटबॉल, क्रिकेट जैसे खेलों के प्रति पुरुषों में जुनून (passion for football) होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन क्या कोई खेल (Sports) के प्रति इतना दीवाना भी हो सकता है कि वो अपनी शादी बीच में छोड़कर खेलने के लिए चला जाए. क्यों यह सुनकर आपको भी हैरानी हुई ना? लेकिन ये सच है एक ऐसा ही हैरान करने वाला वाकया दक्षिण भारत के केरल (Kerala) से सामने आया है. जहां एक दूल्हा (Groom) मंडप में बैठी अपनी दुल्हन (Bride) से पांच मिनट का समय मांगता है और उसे छोड़कर फुटबॉल मैच (Football Match) खेलने के लिए चला जाता है.

दरअसल, यह कहानी है मलप्पुरम 7एस लीग (Malappuram 7s league) के फीफा मंजरी खिलाड़ी (player of FIFA Manjeri)  रिदवान (Ridvan) की.  रिदवान के सिर पर फुटबॉल का ऐसा नशा चढ़ा हुआ है कि वो इसके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है.

बताया जाता है कि रिदवान को शादी की रात अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल फैसला लेना पड़ा. उसे अपनी शादी और फुटबॉल में से किसी एक को चुनना था. दरअसल, जिस समय  रिदवान की शादी हो रही थी उसी समय 7एस लीग मैच चल रहा था. फिफा मंजरी को मैच बचाने के लिए  रिदवान की सख्त जरूरत थी. ऐसे हालात में उसने खेलने का फैसला किया और मंडप में बैठी दुल्हन से कहा कि मुझे पांच मिनट के लिए माफ करना, ऐसा कहकर वो 7एस मैच खेलने के लिए वहां से भाग गया. यह भी पढ़ें: नेपाल के क्रिकेटर रोहित कुमार पौडेल ने रचा इतिहास, बनें अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

फुटबॉल के लिए रिदवान के इस जुनून से केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने इस खबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि 'क्या जुनून है... मैं उससे मिलना चाहता हूं.'

गौरतलब है कि रिदवान ने मैदान में पहुंचकर अपनी टीम को मैच जीताने में अपना अहम योगदान दिया और मैच जीतने के बाद जब वो वापस शादी के मंडप में लौटा तो वहां कुछ भी ठीक नहीं था. इस तरह अचानक शादी को बीच में छोड़ वहां से चले जाने की वजह से दुल्हन और उसके परिवार वाले बेहद नाराज हो गए थे.