AFC U-19 Qualifiers: भारतीय महिला फुटबाल टीम ने दिखाया दमखम, पाकिस्तान को 18-0 से रौंदा
भारत ने एएफसी अंडर-19 महिला चैंपियनशिप क्वालीफायर्स के पहले मैच में बुधवार को यहां पाकिस्तान को 18-0 से करारी शिकस्त दी.
चोनबरी: भारत ने एएफसी अंडर-19 महिला चैंपियनशिप क्वालीफायर्स के पहले मैच में बुधवार को यहां पाकिस्तान को 18-0 से करारी शिकस्त दी.
भारत की तरफ से स्ट्राइकर रेणु ने पांच गोल (52वें, 54वें, 75वें, 89वें और 90वें मिनट) किये. भारत मध्यांतर तक 9-0 से आगे था.
मनीषा ने दूसरे मिनट में पहला गोल किया और फिर 25वें मिनट में भी एक गोल दागा. देवनेता (नौवें और 25वें) और दया देवी (27वें) ने भी गोल किये. इस बीच पाकिस्तानी गोलकीपर इमान फयाज ने 30वें मिनट में आत्मघाती गोल भी किया.
पहले हाफ के इंजुरी टाइम में पापकी देवी और कप्तान जाबमनी टुडु ने भी गोल किये.
मध्यांतर के बाद रेणु के अलावा मनीषा (47वें), दया देवी (56वें मिनट), रोजा देवी (59वें) और सौम्यता गगलोथ (77वें) ने भी गोल किये.
संबंधित खबरें
Australia vs India, Test Cricket 2025: जसप्रीत बुमराह का एक और बड़ा रिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
Virat Kohli Test Stats In Last 5 Years: टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें पिछले 5 साल के आकंड़ें
South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 3 Scorecard: पाकिस्तान की पहली पारी महज 194 रन पर सिमटी, दक्षिण अफ्रीका ने दिया फॉलोऑन; यहां देखें स्कोरकार्ड
Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Day 4 Scorecard: अफगानिस्तान की दूसरी पारी 363 रनों पर सिमटी, जिम्बाब्वे को मिला 278 रन का लक्ष्य, यहां देखें स्कोरकार्ड
\