AFC U-19 Qualifiers: भारतीय महिला फुटबाल टीम ने दिखाया दमखम, पाकिस्तान को 18-0 से रौंदा
भारत ने एएफसी अंडर-19 महिला चैंपियनशिप क्वालीफायर्स के पहले मैच में बुधवार को यहां पाकिस्तान को 18-0 से करारी शिकस्त दी.
चोनबरी: भारत ने एएफसी अंडर-19 महिला चैंपियनशिप क्वालीफायर्स के पहले मैच में बुधवार को यहां पाकिस्तान को 18-0 से करारी शिकस्त दी.
भारत की तरफ से स्ट्राइकर रेणु ने पांच गोल (52वें, 54वें, 75वें, 89वें और 90वें मिनट) किये. भारत मध्यांतर तक 9-0 से आगे था.
मनीषा ने दूसरे मिनट में पहला गोल किया और फिर 25वें मिनट में भी एक गोल दागा. देवनेता (नौवें और 25वें) और दया देवी (27वें) ने भी गोल किये. इस बीच पाकिस्तानी गोलकीपर इमान फयाज ने 30वें मिनट में आत्मघाती गोल भी किया.
पहले हाफ के इंजुरी टाइम में पापकी देवी और कप्तान जाबमनी टुडु ने भी गोल किये.
मध्यांतर के बाद रेणु के अलावा मनीषा (47वें), दया देवी (56वें मिनट), रोजा देवी (59वें) और सौम्यता गगलोथ (77वें) ने भी गोल किये.
संबंधित खबरें
डरबन सुपर जायंट्स के केशव महाराज, मैथ्यू ब्रीट्ज़के और केन विलियमसन के साथ लाइव मीट एंड ग्रीट
Oman vs USA CC Men's CWC League 2 2025 Live Scorecard: आज ओमान और अमेरिका के बीच खेला जा रहा है मुकाबला, यहां एक क्लिक पर देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का प्रदर्शन, यहां देखें भारतीय टीम के आकंड़ें
GG W vs MI W WPL 2025 Dream11 Team Prediction: आज गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला, यहां जानें पिच रिपोर्ट और ड्रीम11 टीम
\