AFC U-19 Qualifiers: भारतीय महिला फुटबाल टीम ने दिखाया दमखम, पाकिस्तान को 18-0 से रौंदा

भारत ने एएफसी अंडर-19 महिला चैंपियनशिप क्वालीफायर्स के पहले मैच में बुधवार को यहां पाकिस्तान को 18-0 से करारी शिकस्त दी.

भारतीय महिला फुटबाल टीम ने पाकिस्तान को 18-0 से मात दी (Photo Credits: Twitter)

चोनबरी: भारत ने एएफसी अंडर-19 महिला चैंपियनशिप क्वालीफायर्स के पहले मैच में बुधवार को यहां पाकिस्तान को 18-0 से करारी शिकस्त दी.

भारत की तरफ से स्ट्राइकर रेणु ने पांच गोल (52वें, 54वें, 75वें, 89वें और 90वें मिनट) किये. भारत मध्यांतर तक 9-0 से आगे था.

मनीषा ने दूसरे मिनट में पहला गोल किया और फिर 25वें मिनट में भी एक गोल दागा. देवनेता (नौवें और 25वें) और दया देवी (27वें) ने भी गोल किये. इस बीच पाकिस्तानी गोलकीपर इमान फयाज ने 30वें मिनट में आत्मघाती गोल भी किया.

पहले हाफ के इंजुरी टाइम में पापकी देवी और कप्तान जाबमनी टुडु ने भी गोल किये.

मध्यांतर के बाद रेणु के अलावा मनीषा (47वें), दया देवी (56वें मिनट), रोजा देवी (59वें) और सौम्यता गगलोथ (77वें) ने भी गोल किये.

Share Now

\