भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास, 2020 टोक्यो ओलिंपिक क्वालीफाई करने का है सुनहरा मौका
भारत कि महिला फुटबॉल टीम ने मंगलवार को 2020 टोक्यो ओलिंपिक क्वालीफायर के दूसरे राउंड में पहुंचकर इतिहास रच दिया है.
भारतीय महिलाएं इस समय खेल के हर विभाग में छाई हुई हैं, जी हां जहां भारत कि महिला क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज में आयोजित T-20 वर्ल्ड कप में धमाल मचा रही हैं वहीं भारत कि महिला फुटबॉल टीम ने मंगलवार को 2020 टोक्यो ओलिंपिक क्वालीफायर के दूसरे राउंड में पहुंचकर इतिहास रच दिया है. इस प्रतियोगिता के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम दूसरे राउंड में पहुंचने में सफल हुई हैं. लेकिन मंगलवार को खेले गए एक कड़े मुकाबले में भारतीय महिला टीम को शीर्ष पर रही म्यांमार के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. ग्रुप सी में जहां मेजबान म्यांमार शीर्ष पर रहा वहीं भारतीय टीम तीन मैचों में चार अंक के साथ उसके बाद दूसरे स्थान पर रही.
हम आपको बता दें कि ओलिंपिक क्वालीफायर का दूसरा राउंड अगले साल अप्रैल 2019 में खेला जाएगा. जहां 12 टीमों को चार अलग अलग ग्रुपों में बांटा जाएगा. हर ग्रुप में चार चार टीमें रहेंगी.
इससे पहले मंगलवार को खेले गए म्यांमार और भारत के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. हालांकि मेजबान ने शुरुआती तीन मिनट में ही भारत पर बढ़त हासिल कर ली थी. शुरुआती तीसरे मिनट में भारत के पेनल्टी एरिया में राइट से मिले क्रॉस को टी तुन ने लक्ष्य तक पहुंचार म्यांमार को 10 से बढ़त दिला दी. 8वें मिनट में भारत को स्कोर बराबर करने का मौका मिला था, लेकिन बाला देवी लक्ष्य से भटक गई थी.