भारतीय फुटबॉल ‘गोल मशीन' सुनील छेत्री पद्मश्री सम्मान पाने वाले छठे फुटबाल खिलाड़ी होंगे
सुनील छेत्री (Photo Credit- Twitter)

नई दिल्ली:  भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) को भारत सरकार ने पद्मश्री अवॉर्ड देने की घोषणा की है. छेत्री देश के छठे फुटबाल खिलाड़ी होंगे जिन्हें यह सम्मान दिया जाएगा. भारत सरकार ने शुक्रवार को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा की और इस सूची में छेत्री एकमात्र फुटबाल खिलाड़ी हैं. यह अवॉर्ड खेल में सराहनीय योगदान के लिए दिया जाता है.

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (All India Football Federation) द्वारा जारी बयान के मुताबिक, छेत्री से पहले दिवगंत गोस्तो पॉल, दिवंगत साइलेन मन्ना, पी.के. बनर्जी, चुनी गोस्वामी और बाइचुंग भूटिया को यह अवॉर्ड मिल चुका है.

छेत्री को अवॉर्ड मिलने पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने कहा, "मैंने जितने फुटबाल खिलाड़ी देखे हैं, उनमें से छेत्री सबसे संजीदा और एकाग्रता के साथ खेलने वाले खिलाड़ी हैं. मैं 15 साल से उन्हें अपनी आंखों के सामने आगे बढ़ते हुए देख रहा हूं. वह इस दौरान बेहद पेशेवर रहे."

यह भी पढ़ें: फिजियोथेरेपिस्ट गिगी जॉर्ज ने कहा- भारतीय फुटबाल टीम की सफलता का राज खिलाड़ियों की फिटनेस है

पूर्व कप्तान ने कहा, "उन्होंने जो हासिल किया है वह कड़ी मेहनत का नतीजा है. वह हमेशा जानते थे कि वह क्या चाहते हैं इसलिए वह एक खिलाड़ी के तौर पर उभरने में सफल हुए."

छेत्री ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में अर्जेटीना के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी को पछाड़ा है. उन्होंने संयुक्त अरब अमिरात में खेले गए एएफसी एशियन कप में थाईलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में मेसी के 65 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. छेत्री के नाम कुल 67 गोल दर्ज हैं.