Euro Cup 2020: यूक्रेन को हराकर इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, डेनमार्क से होगी टक्कर
UEFA Euro 2020 (Photo Creidts: Twitter)

मुंबई: शनिवार को खेले गए यूरो कप 2020 (Euro Cup 2020) के आखिरी क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) में इंग्लैंड (England) ने यूक्रेन (Ukraine) को 4-0 से मात देकर सेमीफाइनल (Semi Finals) का टिकट हासिल किया. तीसरे क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क (Denmark) ने चेक गणराज्य (Republica Checa) को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. 8 जुलाई को अब डेनमार्क और इंग्लैंड के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए टक्कर होगी.  Euro Cup 2020: सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की के लिए दूसरे क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगे चेक-डेनमार्क और युक्रेन-इंग्लैंड

बता दें कि इंग्लैंड ने यूक्रेन को 4-0 से हराया. टीम की तरफ से हैरी कैन ने दो गोल किए, जबकि जॉर्डन हैंडरसन और हैरी मागुइरे ने एक-एक गोल किया. यूक्रेन की टीम इस पूरे मुकाबले में बैकफुट पर नजर आई और टीम का डिफेंस एकदम खोखला साबित हुआ. इंग्लैंड की टीम पूरे मैच में हावी नजर आई. इंग्लैंड ने जर्मनी को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.

दूसरे हाफ में तो इंग्लैंड ने आते ही गोल कर दिया. यूक्रेन पर दबाव बढ़ाने के लिए दूसरे हाफ के पांचवें मिनट में हैरी केन ने मैच का अपना दूसरा गोल कर इंग्लैंड को 3-0 की बढ़त दिला दी.

दूसरी तरफ तीसरे क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के लिए थॉमस डेलाने ने 5वें मिनट में और कैस्पर डोलबर्ग ने 42वें मिनट में गोल किया. पैट्रिक स्किक ने दूसरे हाफ की शुरूआत में 49वें मिनट में बढ़त को कम कर दिया. डेनमार्क ने जल्द ही वापसी कर ली और मैच में 2-1 से बढ़त बना ली.

डेनमार्क के स्ट्राइकर कैस्पर डोलबर्ग और मिडफील्डर थामस डेलाने ने गोल दागकर टीम को 2-1 की जीत से 29 सालों का सूखा खत्म करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. बता दें कि 1992 के बाद पहली बार डेनमार्कसेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल रही. 29 सालों के सबसे लंबे समय बाद यूरो कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली डेनमार्क पहली टीम बनी. चेक गणराज्य के लिए एकमात्र गोल पैट्रिक शिहक ने 49वें मिनट में किया जो उनका टूर्नामेंट का पांचवां गोल रहा.