Cristiano Ronaldo Contract News: क्रिस्टियानो रोनाल्डो फिर से सऊदी अरब में मचाएंगे धमाल, फुटबॉल क्लब अल-नासर से नया करार तय; रिपोर्ट्स
Cristiano Ronaldo. (Photo credits: X/@TeamCRonaldo)

Cristiano Ronaldo Contract News: दुनिया के सबसे दिग्गज फुटबॉलर्स में शामिल पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर सऊदी अरब की फुटबॉल लीग में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. बुधवार को सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोनाल्डो सऊदी प्रो लीग क्लब अल-नासर के साथ नया करार करने जा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 40 वर्षीय रोनाल्डो अब क्लब के साथ एक या दो साल का नया अनुबंध साइन करेंगे और इससे पहले सभी औपचारिकताओं की जांच की जा रही है. फुटबॉल ट्रांसफर मार्केट के भरोसेमंद सूत्र फाब्रिजियो रोमानो ने पुष्टि की है कि रोनाल्डो और अल-नासर क्लब के बीच नई डील लगभग तय हो चुकी है. यह करार उस समय सामने आया है जब रोनाल्डो ने हाल ही में पुर्तगाल के साथ अपना तीसरा अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने UEFA नेशन्स लीग 2025 में जीत हासिल की, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि वे साल 2025 में होने वाले FIFA क्लब वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेंगे. जानिए कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा फीफा क्लब वर्ल्ड कप, यहां देखें टीमें, वेन्यू, टाइमिंग समेत का पूरा शेड्यूल

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फिर से सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल-नासर से नया करार तय

क्रिस्टियानो रोनाल्डो जनवरी 2023 में सऊदी क्लब अल-नासर से जुड़े थे और इसके साथ ही वे दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. उन्होंने सऊदी में अपना पहला गोल एक फ्रेंडली मैच में PSG के खिलाफ किया था, जो अल-नासर और अल-हिलाल के खिलाड़ियों की मिश्रित टीम की ओर से था. अपना सऊदी प्रो लीग डेब्यू रोनाल्डो ने अल-इत्तिफाक के खिलाफ 1-0 की जीत में किया था. इसके बाद उन्होंने अल-फतेह के खिलाफ अपना पहला गोल दागा और फिर अल-वहदा के खिलाफ हैट्रिक लगाकर सबको चौंका दिया. 2024 में रोनाल्डो ने लगातार दो मैचों में पहले अल-ताई के खिलाफ और फिर अबहा के खिलाफ हैट्रिक भी लगाई थी.

उन्होंने फरवरी 2023 में आठ गोल और दो असिस्ट के साथ ‘सऊदी प्रो लीग प्लेयर ऑफ द मंथ’ का खिताब भी जीता. 2023-24 सीज़न में उन्होंने लीग में 35 गोल दागकर नया रिकॉर्ड बनाया और अब्देरराज़क हमदल्ला का 34 गोल का रिकॉर्ड तोड़ा. इसी दौरान उन्होंने अल-हिलाल के खिलाफ दो गोल दागकर अपने क्लब को अरब क्लब चैम्पियंस कप 2023 का खिताब भी जिताया. अब तक रोनाल्डो अल-नासर के लिए 111 मुकाबलों में 99 गोल कर चुके हैं, जिसमें से 74 गोल उन्होंने सऊदी प्रो लीग में 77 मैचों में किए हैं. अन्य प्रतियोगिताओं जैसे AFC चैंपियंस लीग, किंग कप और सुपर कप में भी उन्होंने कई अहम गोल किए हैं.

प्रतियोगिता मैच गोल
सऊदी प्रो लीग 77 74
सऊदी किंग कप 7 3
सऊदी सुपर कप 4 2
अरब क्लब चैम्पियंस कप 6 6
AFC चैंपियंस लीग 17 14
कुल 111 99

अल-नासर FC रोनाल्डो का पांचवां क्लब है. इससे पहले वे स्पोर्टिंग CP (2002), मैनचेस्टर यूनाइटेड (2003–09, 2021–22), रियल मैड्रिड (2009–18) और युवेंटस (2018–21) के लिए खेल चुके हैं. अपने शानदार करियर में रोनाल्डो ने 900 से अधिक क्लब मैचों में 700 से ज़्यादा गोल दागे हैं. वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. उनके नाम 5 UEFA चैंपियंस लीग, 3 इंग्लिश प्रीमियर लीग, 2 ला लीगा, 2 सीरी ए और 1 अरब क्लब चैंपियंस कप का खिताब है. अब जब वे अल-नासर के साथ फिर से करार करने जा रहे हैं.