कोरोना वायरस: स्पेन के युवा फुटबॉल कोच फ्रांसिस्को गार्सिया का 21 साल की उम्र में कोविड-19 की चपेट में आने से मौत
Francisco Garcia (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारत सहित पूरी दुनिया में अपना कहर बरपाया हुआ है. कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए विश्वभर में जनहित में सूचनाएं भी जारी की गई हैं. वर्ल्ड में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 7 हजार को पार कर चुका है. इटली में पिछले 48 घंटो के भीतर 717 मौते हुई हैं. जिससे सिर्फ इटली में मरनेवालों का आंकड़ा 2000 से ज्यादा पहुंच गया है. वही इस वायरस की चपेट में आने की वजह से स्पेन के युवा फुटबॉल कोच फ्रांसिस्को गार्सिया (Spanish Football Coach Francisco Garcia) की मौत हो गयी है.

बता दें कि फ्रांसिस्को ऐथलिटको पोर्टाडा क्लब के कोच थे और उनकी उम्र महज 21 साल थी. रिपोर्ट के अनुसार वह कैंसर से भी पीड़ित थे और उसका इलाज करा रहे थे. इसी दौरान कोविड-19 से वे पीड़ित हो गए. पहले ही बीमारी से जूझ रहे फ्रांसिस्को की इम्युनिटी क्षमता कम हो गई थी. यही कारण है कि उनकी अस्पताल में मौत हो गयी है. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस से इटली में कोहराम, 48 घंटे के अंदर 717 मौतें, मरने वालों का आंकड़ा 2,000 पहुंचा

ज्ञात हो कि कोरोना वायरस का कहर विश्व के 141 देशों में जारी है. इसके चलते कई खेल के आयोजन रद्द किये गए हैं. साथ ही उनकी तारीख भी आगे बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है. कोरोना वायरस के चलते भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दो बचे मैच भी रद्द हो गए हैं.