उरुग्वे कोपा अमेरिका 2019 में खिताब की दावेदार नहीं : कोच ऑस्कर तबारेज
कोच ऑस्कर तबारेज (Photo Credits : IANS)

पोटरे अलेग्रे : उरुग्वे की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच ऑस्कर तबारेज (Oscar Tabarez) ने कहा है कि उनकी टीम कोपा अमेरिका-2019 में खिताब की दावेदार नहीं है. दक्षिण अमेरिका का सबसे प्रतिष्ठित फुटबाल टूर्नामेंट कोपा अमेरिका इन दिनों ब्राजील में खेला जा रहा है.

उरुग्वे को इस टूर्नामेंट के पहले मैच में इक्वाडोर के खिलाफ 4-0 से जीत मिली थी. उसे अब जापान से गुरुवार को भिड़ना है और अगर वह यह मैच जीत जाता है तो वह सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने तबारेज के हवाले से लिखा है, "हम अगले दौर में जाना चाहते हैं और वहां से फिर आगे जाने का प्रयास करेंगे. हम इससे आगे नहीं देख रहे हैं."

यह भी पढ़ें : FIFA Women’s World Cup 2019: टीमों से शेड्यूल और वेन्यू तक, जानें फुटबॉल मेगा इवेंट की पूरी जानकारी

ऐसे में जबकि उरुग्वे की टीम बेहतरीन फार्म में है, आमंत्रित टीम के तौर पर इस टूर्नामेंट हिस्सा ले रही जापान की टीम को अपने पिछले मैच में मौजूदा चैम्पियन चिली के हाथों 0-4 की करारी हार मिली थी.

इसके बावजूद तबारेज मानते हैं कि वह एशियाई टीम को हल्के में नहीं ले रही है क्योंकि यही टीम अक्टूबर में हुए दोस्ताना मुकाबले में चिली को 4-3 से हरा चुकी है. तबारेज ने कहा, "यह टीम काफी जुझारू है. यह हमारे लिए काफी कठिन मैच होगा और हमें इस टीम का सम्मान करना होगा."