AFC Asian Cup 2019: संयुक्त अरब अमीरात को 4-0 से हराकर कतर पहली बार एएफसी एशियन कप के फाइनल में पहुंचा, जापान के साथ होगा अगला मुकाबला

कतर (Qatar) की फुटबाल टीम ने मंगलवार को यहां दूसरे सेमीफाइनल में संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराकर एएफसी एशियन कप (AFC Asian Cup) के फाइनल में प्रवेश कर लिया.

कतर वर्सेज संयुक्त अरब अमीरात (Photo Credit: Getty Images)

AFC Asian Cup 2019: कतर (Qatar) की फुटबाल टीम ने मंगलवार को यहां दूसरे सेमीफाइनल में संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराकर एएफसी एशियन कप (AFC Asian Cup) के फाइनल में प्रवेश कर लिया. फाइनल में कतर का सामना जापान से होगा. कतर की टीम पहली बार एएफसी एशियन कप के फाइनल में पहुंची है.

मोहम्मद बिन जायेद स्टेडियम (Mohammed bin Zayed Stadium) में खेले गए मुकाबले में कतर के लिए बोएलीम खौखली ने 22वें, अल्मोएज अली ने 37वें, हसन अल हीदोस ने 80वें मिनट और हसन इस्माइल ने इंजरी के बावजूद गोल दागे. कतर की टीम ने मैच में आक्रामक शुरुआत की और 14वें मिनट में बोएलीम खौखली, तारिक सलमान के पास पर मौका चूक गए. हालांकि खौखली ने इसके आठ मिनट बाद ही एक और बेहतरीन मौका बनाया तथा अकरम हसन अफीफ के पास पर गोल कर कतर को 1-0 की बढ़त दिला दी.

यह भी पढ़ें- भारतीय फुटबॉल ‘गोल मशीन’ सुनील छेत्री पद्मश्री सम्मान पाने वाले छठे फुटबाल खिलाड़ी होंगे

कतर ने 37वें मिनट में अल्मोएज अली के गोल से हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. अकरम ने यहां भी टीम के गोल में मदद की. हाफ टाइम के बाद मेजबान यूएई के इस्माइल मतर को 55वें मिनट में गलत फाउल के लिए येलो कार्ड दिखाया गया. वहीं 62वें मिनट में कतर के करीम बौदिफ को भी येलो कार्ड मिला. हाफ टाइम के बाद यूएई ने कतर के आक्रमण को कुछ दर तक जरूर रोके रखा.

यह भी पढ़ें- फिजियोथेरेपिस्ट गिगी जॉर्ज ने कहा- भारतीय फुटबाल टीम की सफलता का राज खिलाड़ियों की फिटनेस है

80वें मिनट में अकरम के एक और असिस्ट पर हसन अल हीदोस ने गोल दागकर कतर को 3-0 की विशाल बढ़त दिला दी. यूएई ने इसके बाद कई मौके बनाए लेकिन उसके खिलाड़ी इन मौकों को गोल में तब्दील नहीं कर पाए. वहीं, कतर ने इंजुरी समय में हसन इस्माइल के एक और बेहतरीन गोल के दम पर मुकाबला 4-0 से अपने नाम कर लिया.

Share Now

\