AFC Asian Cup 2019: वियतनाम को 2-0 से हराकर नॉकआउट में पहुंचा ईरान

ईरान ने एशियन कप के ग्रुप-डी के अपने दूसरे मैच में वियतनाम को हराकर नॉकआउट राउंड में जगह पक्की कर ली है. ईरान ने शनिवार को दमदार प्रदर्शन करते हुए वियतनाम को 2-0 से शिकस्त दी.

ईरान बनाम वियतनाम (Photo Credit: Getty Images)

AFC Asian Cup 2019: ईरान (Iran) ने एशियन कप के ग्रुप-डी के अपने दूसरे मैच में वियतनाम (Vietnam) को हराकर नॉकआउट राउंड में जगह पक्की कर ली है. ईरान ने शनिवार को दमदार प्रदर्शन करते हुए वियतनाम को 2-0 से शिकस्त दी. फारवर्ड खिलाड़ी सरदार अजमोउन ने ईरान के लिए मैच का पहला गोल 38वें मिनट में 18 गज के बॉक्स के अंदर से हेडर के जरिए किया.

ईरान की टीम ने बढ़त बनाने के बाद दूसरे हाफ में भी अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखा. 51वें मिनट में अजमोउन ने एक बार फिर शानदार खेल दिखाया और बाएं पैर से बेहतरीन गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया.

यह भी पढ़ें- भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास, 2020 टोक्‍यो ओलिंपिक क्वालीफाई करने का है सुनहरा मौका

इस जीत के बाद ईरान अंक तालिका में छह अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है, जबकि वियतनाम तीसरे और यमन चौथे स्थान पर काबिज है. अंतिम दो पायदान पर मौजूद टीमों ने एक भी अंक अर्जित नहीं किया है और गोल अंतर के आधार पर वियतनाम बेहतर स्थिति में है.

Share Now

संबंधित खबरें

\