
Where To Watch India National Football Team vs Hong Kong National Football Team Live Telecast: थाईलैंड के खिलाफ हाल ही में खेले गए अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मुकाबले में 0-2 से मिली हार के बाद भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम अब एएफसी एशियन कप 2027 क्वालिफायर के अहम मुकाबले में हांगकांग राष्ट्रीय फुटबॉल टीम से भिड़ने के लिए तैयार है. ब्लू टाइगर्स ने क्वालिफायर के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेला था, वहीं हांगकांग ने भी सिंगापुर के खिलाफ ड्रॉ से शुरुआत की है. ऐसे में यह मुकाबला ग्रुप की स्थिति के लिहाज़ से काफी अहम माना जा रहा है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नेतृत्व में पुर्तगाल ने जीता नेशनल लीग का खिताब, ट्रॉफी संग गर्लफ्रेंड जॉर्जिना के साथ दी खास पोज़, देखें तस्वीरें
मनोलो मार्केज़ की कोचिंग में खेल रही भारतीय टीम मौजूदा फीफा रैंकिंग में 127वें स्थान पर है और जीत की बेहद भूखी दिख रही है. अगर भारत यह मुकाबला हारता है, तो उनके एशियन कप 2027 में खेलने की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है. वहीं, हांगकांग की टीम भी कमज़ोर नहीं मानी जा सकती. फीफा रैंकिंग में 153वें स्थान पर होने के बावजूद हांगकांग के कोच एश्ले वेस्टवुड भारतीय लीगों में काफी अनुभव रखते हैं. उन्होंने बेंगलुरु एफसी, एटीके एफसी और पंजाब एफसी जैसी भारतीय क्लबों को कोचिंग दी है.
भारत बनाम हांगकांग एएफसी एशियन कप 2027 क्वालिफायर कब और कहां खेला जाएगा?
भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम बनाम हांगकांग राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के बीच एएफसी एशियन कप 2027 क्वालिफायर मुकाबला 10 जून 2025(मंगलवार) को हांगकांग के कौलून स्थित काई ताक स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा.
भारत बनाम हांगकांग एएफसी एशियन कप 2027 क्वालिफायर मैच का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा?
दुर्भाग्यवश, भारत बनाम हांगकांग एएफसी एशियन कप 2027 क्वालिफायर मुकाबले के लिए भारत में किसी भी टीवी चैनल ने आधिकारिक प्रसारण अधिकार नहीं लिए हैं. ऐसे में यह मैच टीवी पर लाइव नहीं देखा जा सकेगा.
भारत बनाम हांगकांग एएफसी एशियन कप 2027 क्वालिफायर मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत में फुटबॉल प्रेमी इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग FanCode ऐप और वेबसाइट के ज़रिए देख सकते हैं. इसके लिए दर्शकों को 25 रुपये का मैच पास खरीदना होगा. FanCode पर यह मुकाबला मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप के ज़रिए ऑनलाइन देखा जा सकता है.