गुवाहाटी, 30 सितंबर : भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबले के साथ महिला वनडे विश्व कप 2025 (Women's ODI World Cup 2025) की शुरुआत हो गई है. मंगलवार को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. फैंस इस मैच को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उनका मानना है कि टीम इंडिया जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके साथ ही फैंस ने असम के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग को भी श्रद्धांजलि दी, जिनका 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान निधन हो गया था.
क्रिकेट मैच देखने पहुंचे एक फैन ने कहा, "हमें लगता है कि इस मुकाबले को भारत ही जीतेगा. भारतीय टीम श्रीलंका के विरुद्ध बेहद मजबूत है. असम में पहली बार महिला विश्व कप का मुकाबला खेला जा रहा है, जिसकी हमें बेहद खुशी है." एक अन्य फैन ने कहा, "यहां पहली बार महिला क्रिकेट खेला जा रहा है, लेकिन जुबीन दा के निधन से हम बहुत दुखी हैं. इस मैच में हम भारत को सपोर्ट करने पहुंचे हैं." एक अन्य प्रशंसक ने कहा, "हम न सिर्फ भारत का खेल देखने आए हैं, बल्कि जुबीन दा को श्रद्धांजलि देने भी आए हैं. हमें उन्हें खोने का बहुत दुख है." एक युवा समर्थक ने आत्मविश्वास से कहा, "आज भारत जीतेगा." यह भी पढ़ें : ZIM vs TAN, ICC Men’s T20 World Cup Africa Regional Final 2025 Scorecard: जिम्बाब्वे ने तंजानिया को 113 रनों से हराया, ब्रैड इवांस ने झटकें 4 विकेट, देखें मैच का स्कोरकार्ड
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कमान संभाल रही हैं, जिन पर देश को पहला खिताब जिताने का जिम्मा है. वहीं, दूसरी तरफ चामरी अथापथु के हाथों में श्रीलंकाई टीम की कमान है. भारतीय टीम इस मुकाबले में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह के बगैर उतरी है. इस टीम में कप्तान हरमनप्रीत के अलावा प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, स्नेह राणा, श्री चरणी जैसी खिलाड़ी हैं. श्रीलंकाई टीम को हसीनी परेरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, उदेशिया प्रबोधनी और चामरी अथापथु से काफी उम्मीदें हैं.
आंकड़ों पर नजर डालें, तो भारत का पलड़ा बेहद मजबूत नजर आता है. टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2000 से अब तक कुल 35 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 31 मैच टीम इंडिया के नाम रहे, जबकि 3 मुकाबले श्रीलंका ने जीते. एक मैच बेनतीजा रहा. इन आंकड़ों को देखते हुए फैंस का मानना है कि भारत इस मुकाबले को आसानी से जीतेगा













QuickLY