ENG vs AUS 2022: इंग्लैंड ने  रोमांचक मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को आठ रन से हराया
इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

सलामी बल्लेबाजों एलेक्स हेल्स (84) और जोस बटलर (68) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 में बड़े स्कोर वाले मुकाबले में आठ रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 279 रनों का दिया लक्ष्य, मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट चटकाए

इंग्लैंड ने 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में नौ विकेट पर 200 रन पर रोक दिया. हेल्स को 51 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों से सजी 84 रन की पारी और दो कैच लपकने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

हेल्स और बटलर ने 11.2 ओवर में 132 रन की साझेदारी की. निचले क्रम में क्रिस वोक्स ने नाबाद 13 रन बनकर इंग्लैंड को 208 रन तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन एलिस ने 20 रन पर तीन विकेट लिए.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर डेविड वार्नर ने 44 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 73 रन बनाये। मिशेल मार्श ने 36 और मार्क्‍स स्टोइनिस ने 35 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया 19वें ओवर में सात विकेट पर 193 रन बनाकर जीत की तरफ अग्रसर था लेकिन सैम करेन ने आखिरी ओवर में दो विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया के बढ़ते कदमों को रोक दिया.

इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 34 रन पर तीन विकेट, रीस टोप्ले ने 36 रन पर दो विकेट और करेन ने 35 रन पर दो विकेट लिए.