एडेन मार्करम (79) और रीजा हेंड्रिक्स (74) की शानदार बल्लेबाजी की वजह से जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में रविवार को खेले जा रहे दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 279 रनों का लक्ष्य दिया. प्रोटियाज ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 278 रन बनाए. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट चटकाए. वहीं शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरूआत ठीक-ठाक रही, क्योंकि उन्होंने दो विकेट गंवाकर 40 रन बनाए. इस दौरान, दोनों सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (5) और जेनमैन मलान (25) पवेलियन लौट गए. इसके बाद, रीजा हेंड्रिक्स और एडेन मार्करम ने कुछ अच्छे शॉट लगाकर टीम को 21 ओवर के बाद 100 के पार पहुंचा दिया. इस बीच, हेंड्रिक्स ने 58 और मार्करम ने 64 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. दोनों ही बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, जिससे लग रहा था कि अफ्रीका एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा है. यह भी पढ़ें: गुजरात जायंट्स के कोच राम मेहर सिंह बोले, हमें अपने डिफेंसिव कौशल में सुधार करने की जरूरत
31.2 ओवर में सिराज ने हेंड्रिक्स (74) को शाहबाज के हाथों कैच कराकर प्रोटियाज को 169 रनों पर तीसरा झटका दिया, जिससे उनके और मार्करम के बीच 129 गेंदों में 129 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. इसके बाद, पांचवें नंबर पर आए हेनरिक क्लासेन ने मार्करम ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर 36 ओवर के बाद टीम को 200 के पार पहुंचा दिया.
लेकिन बैक टू बैक ओवर में सुंदर और कुलदीप ने क्लासेन (30) और मार्करम (79) को आउट कर दिया. 39वें ओवर में प्रोटियाज की आधी टीम 215 रनों पर सिमट गई. छठे और सातवें नंबर पर आए डेविड मिलर और वेन पार्नेल ने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बटोरे, जिससे 45 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 252 रन हो गया.
46.2वें ओवर में शार्दुल ने पार्नेल (16) को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया. 49वें ओवर में मिलर ने शार्दुल की गेंदों पर लगातार चौके लगाए. जिसके बाद 50वें ओवर में सिराज ने केशव महाराज (5) को बोल्ड कर महज तीन रन दिए, जिससे प्रोटियाज ने सात विकेट खोकर 278 रन बनाए. मिलर चार चौके की मदद से 34 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद रहे। अब सीरीज को 1-1 से बराबरी करने के लिए भारत को 279 रन बनाने होंगे.