IPL 2021 की तैयारी के लिए चेन्नई पहुंचे MS Dhoni, आईपीएल अभ्यास शिविर 9 मार्च से

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र की तैयारी के लिये संभवत: नौ मार्च से शुरू हो रहे अभ्यास शिविर में भाग लेने यहां पहुंच गए हैं .

महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: IANS)

चेन्नई, 4 मार्च : चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र की तैयारी के लिये संभवत: नौ मार्च से शुरू हो रहे अभ्यास शिविर में भाग लेने यहां पहुंच गए हैं . भारत के पूर्व कप्तान बुधवार की रात यहां पहुंचे और पांच दिन पृथकवास में रहेंगे . सीएसके ने विमानतल पर धोनी की तस्वीर पोस्ट करके लिखा ,‘‘ थलाइवा . मास्क के भीतर की मुस्कान . सुपर नाइट . हैशटैग डैनकमिंग व्हिसल पोडू .’’

भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) भी बुधवार को चेन्नई पहुंच गए जबकि टीम में शामिल तमिलनाडु के खिलाड़ी बाद में जुड़ेंगे .सीएसके के सीईओ के एस विश्वनाथन ने कहा कि शिविर नौ मार्च से शुरू होगा . उन्होंने कहा कि जो भी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे, वे इसमें भाग लेंगे . उन्होंने कहा ,‘‘ खिलाड़ी पांच दिन पृथकवास पर रहेंगे जिसके बाद अभ्यास शुरू करेंगे . इसके अलावा तीन नेगेटिव टेस्ट आने जरूरी हैं .’’ यह भी पढ़ें : Ind vs Eng 4th Test Day 1: बीच मैदान में भिड़ें Ben Stokes और Virat Kohli, मैदानी अंपायरों ने सुलझाया मामला, देखें वीडियो

आईपीएल 14 के स्थान और कार्यक्रम की अभी घोषणा नहीं की गई है . चेन्नई ने हाल ही में हुई नीलामी में इंग्लैंड के हरफनमौला मोईन अली को सात करोड़ और कर्नाटक के हरफनमौला कृष्णप्पा गौतम को नौ करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा . इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा को 50 लाख रूपये में खरीदा .

Share Now

\