तीरंदाजी: दीपिका कुमारी ने टोक्यो ओलंपिक टेस्ट इवेंट में जीता सिल्वर मेडल
दीपिका कुमारी (Photo Credits: Getty Images)

भारत की शीर्ष महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) को बुधवार को यहां टोक्यो ओलंपिक टेस्ट इवेंट में कोरिया की आन सान से सीधे सेटों में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. भारतीय महिला टीम को अभी भी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना है.

दीपिका ने सेमीफाइनल में चीन की झेंग यिचाई को 6-0 से मात दी जबकि क्वार्टर फाइनल में उन्होंने इटली की तातियाना आंद्रोली के खिलाफ 0-4 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए टाई-ब्रेकर में 6-5 से जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें- जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी, जाने कौन हैं उनके सपनों के राजकुमार: रिपोर्ट्स

दीपिका ने पहले राउंड में हांग कांग की ली शुक वांग को 6-0 से, यूक्रेन की एनास्तासिया पावलोवा को 6-4 से और जापान की सोनोडा वाका को 6-0 से हराया था. इस बीच, लैसलाम बोम्बाल्या देवी को मलेशिया की नूर आलिया घपर से 5-6 से और कोमलिका बरी को इना स्टेपानोवा से 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

पुरुष वर्ग में अतानु दास कोरिया के गेई जीयओन से 4-6 से और तरुणदीप रॉय तथा प्रवीन जाधव अपने-अपने मुकाबले हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए.