Tokyo Olympics 2021: Deepika Kumari ने सुबह-सुबह दी Good News! तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची
दीपिका कुमारी (Photo Credits: Instagram)

तोक्यो, 30 जुलाई दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी ने पूर्व विश्व चैम्पियन रूसी ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को रोमांचक शूट आफ में हराकर तोक्यो ओलंपिक महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

पांच सेटों के बाद स्कोर 5 . 5 से बराबरी पर था । दीपिका ने दबाव का बखूबी सामना करते हुए शूटआफ में परफेक्ट 10 स्कोर किया और रियो ओलंपिक की टीम रजत पदक विजेता को हराया ।

एक तीर के शूटआफ में शुरूआत करते हुए रूसी तीरंदाज दबाव में आ गई और सात ही स्कोर कर सकी जबकि दीपिका ने दस स्कोर करके मुकाबला 6 . 5 से जीता ।

तीसरी बार ओलंपिक खेल रही दीपिका ओलंपिक तीरंदाजी स्पर्धा के अंतिम आठ में पहुंचने वाली पहली भारतीय तीरंदाज बन गई ।

बता दें कि देश को दीपिका से बहुत आस है। तमाम देश के लोग चाहते है कि वे अपने शानदार फॉर्म को जारी रखे और पदक जीते। वैसे वह अब पदक के  करीब पहुंच गई है।