Zimbabwe vs Pakistan 3rd T20 2024 Live Streaming: तीसरे टी20 में जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी पाकिस्तान,  यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त
zim vs pak (Photo: @TheRealPCB)

Zimbabwe National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 2nd T20I 2024 Preview: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 5 दिसंबर गुरुवार को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुलावायो(Bulawayo ) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने 2-0 की अजय बढ़त बना ली है. दूसरे टी20 में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी के सामने 12.4 ओवर में 57 रन सिमट गई. जवाब में मेहमान टीम ने 5.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। अब सीरीज के तीसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे की नजरें क्लीन स्वीप से बचने पर होगी। जबकि पाकिस्तान की टीम तीसरे मैच को जीतकर सीरीज पर सूपड़ा साफ करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच काटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. यह भी पढें: SA vs PAK T20 Series 2024: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करेंगे हेनरिक क्लासेन, रासी वैन डेर ड्यूसेन की टीम में वापसी

जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20 कब खेला जाएगा?

जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20 5 दिसंबर गुरुवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 5:00 बजे बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. जबकि टॉस का इससे आधे घंटे पहले होगा.

जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20 का खेल कहां देखें?

बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान टी20 सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से तीसरे टी20 का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

जिम्बाब्वे: तादिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, क्लाइव मडांडे, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू

पाकिस्तान: सईम अयूब, ओमैर यूसुफ, उस्मान खान (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), तैयब ताहिर, इरफान खान, जहांदाद खान, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम.