Zimbabwe National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team, 1st T20I Match 2024 Scorecard Update: ज़िम्बाब्वें राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज यानी एक दिसंबर को खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच बुलावायो (Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला नई शुरुआत का मौका होगा. जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम जहां टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ टी20 सीरीज हारने के बाद वापसी करना चाहेगा, वहीं पाकिस्तान (Pakistan) भी ऑस्ट्रेलिया से 3-0 की हार के बाद लय हासिल करने की कोशिश करेगा. Zimbabwe vs Pakistan, 1st T20I Match 2024 Live Toss Update: पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला
यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड:
PAKISTAN POST 165/4!
Usman Khan scores 39, but Pakistan struggled before Tayyab Tahir (39*) and Irfan Khan (27*) provided a strong finish, scoring 60 runs in the last 5 overs.
Can Zimbabwe chase this down? #ZIMvPAK #T20I pic.twitter.com/worPaswY1Y
— Areeb Cricket World digital media (@World_OfCricket) December 1, 2024
इस बीच पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 18 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 165 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से तैय्यब ताहिर ने सबसे ज्यादा नाबाद 39 रनों की धमाकेदार पारी.
इस तूफानी पारी के दौरान तैय्यब ताहिर ने 25 गेंदों पर चार चौका और एक छक्का लगाया. तैय्यब ताहिर के अलावा उस्मान खान ने 39 रन बनाए. दूसरी तरफ, जिम्बाब्वे की टीम को रिचर्ड नगारवा ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. जिम्बाब्वे की ओर से रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रज़ा, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा और रयान बर्ल ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए. जिम्बाब्वे की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 166 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी.