Zimbabwe vs Afghanistan, 1st Test Day 3 Full Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म, अफगानिस्तान ने मैच में बनाई मजबूत पकड़, रहमत शाह ने जड़ा दोहरा शतक; यहां देखें तीसरे दिन का हाइलाइट्स

तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफगानिस्तान की टीम 125 ओवर में दो विकेट खोकर 425 रन बना ली हैं. अभी अफगानिस्तान की टीम जिम्बाब्वे से 161 रन पीछे हैं. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज तीन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. अफगानिस्तान की तरफ से रहमत शाह ने सबसे ज्यादा नाबाद 231 रन बनाए.

ज़िम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान (Photo Credit: X)

Zimbabwe National Cricket Team vs Afghanistan National Cricket Team, 1st Test Match Day 3 Video Highlights: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुलावायो (Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जा रहा हैं. जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान अब तक टेस्ट क्रिकेट में 2 बार आमने-सामने हुए हैं. इन मुकाबलों में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है. यह बराबरी का रिकॉर्ड दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा और संतुलित प्रदर्शन को दर्शाता है. आगामी टेस्ट सीरीज में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बढ़त हासिल करती है. Zimbabwe vs Afghanistan, 1st Test Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, अफगानिस्तान ने बनाए 2 विकेट खोकर 425 रन, रहमत शाह ने जड़ा दोहरा शतक; यहां देखें तीसरे दिन का स्कोरकार्ड

यहां देखें तीसरे दिन का हाइलाइट्स:

तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफगानिस्तान की टीम 125 ओवर में दो विकेट खोकर 425 रन बना ली हैं. अभी अफगानिस्तान की टीम जिम्बाब्वे से 161 रन पीछे हैं. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज तीन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. अफगानिस्तान की तरफ से रहमत शाह ने सबसे ज्यादा नाबाद 231 रन बनाए.

इस धमाकेदार पारी के दौरान रहमत शाह ने 416 गेंदों पर 23 चौके और तीन छक्के लगाए. तीसरे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाज ने 361 रनों की उम्दा साझेदारी निभाई. रहमत शाह नाबाद 231 रन और हशमतुल्लाह शाहिदी नाबाद 141 रन बनाकर खेल रहे हैं.

वहीं, जिम्बाब्वे की टीम को ट्रेवर ग्वांडू ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. जिम्बाब्वे की ओर से ट्रेवर ग्वांडू और ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट लिए. चौथे दिन अब अफगानिस्तान की टीम ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेगी. जबकि, जिम्बाब्वे की टीम अफगानिस्तान को जल्द से जल्द आउट करने का प्रयास करेगी.

जिम्बाब्वे की पहली पारी

इससे पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट में ज़िम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 43 रन बोर्ड पर जड़ दिए.

पहली पारी में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 135.2 ओवरों में 586 रन बनाकर सिमट गई. जिम्बाब्वे की तरफ से शॉन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 154 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान शॉन विलियम्स ने 174 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के लगाए.

शॉन विलियम्स के अलावा ब्रायन बेनेट ने नाबाद 110 रन बटोरे. इन दोनों के अलावा क्रेग एर्विन ने 104 रन बनाए. दूसरी तरफ, अफगानिस्तान की टीम को नवीद जादरान ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. अफगानिस्तान की ओर से एएम ग़ज़नफ़र ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. एएम ग़ज़नफ़र के अलावा नावेद ज़ादरान, ज़हीर खान और ज़िया-उर-रहमान ने दो-दो विकेट लिए.

Share Now

Tags

AFG Afghanistan Afghanistan national cricket team AM Ghazanfar Ben Curran Best Fantasy Playing XI Bulawayo Bulawayo Weather Bulawayo Weather Report Bulawayo Weather Update Craig Ervine Dream11 Hashmatullah Shahidi queens sports club Queens Sports Club Pitch Report Rahmat Shah Sean Williams Test Series ZIM ZIM vs AFG ZIM vs AFG 1st Test zim vs afg 1st test 2024 ZIM vs AFG 1st Test 2024 Dream11 Team Prediction ZIM vs AFG 1st Test 2024 Live Streaming ZIM vs AFG 1st Test 2024 Preview ZIM vs AFG 1st Test Day 1 Score ZIM vs AFG 1st Test Day 1 Scorecard ZIM vs AFG 1st Test Score ZIM vs AFG 1st Test Scorecard ZIM vs AFG Dream11 Team Prediction ZIM vs AFG Preview ZIM बनाम AFG Zimbabwe Zimbabwe National Cricket Team Zimbabwe national cricket team vs Afghanistan national cricket team Zimbabwe National Cricket Team vs Afghanistan National Cricket Team Live Telecast Zimbabwe vs Afghanistan Zimbabwe vs Afghanistan 1st Test Zimbabwe vs Afghanistan Boxing Day Test Zimbabwe vs Afghanistan Details Zimbabwe vs Afghanistan Head to Head Records Zimbabwe vs Afghanistan Mini Battle Zimbabwe vs Afghanistan Streaming zimbabwe vs afghanistan test अफगानिस्तान अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम एएम ग़ज़ानफ़र क्रेग एर्विन क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ज़िम्बाब्वे जिम्बाब्वे बनाम अफ़गानिस्तान ज़िम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान पहला टेस्ट जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज ड्रीम11 बुलावायो बेन कुरेन बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन शॉन विलियम्स

\