
South Africa National Cricket Team vs Zimbabwe National Cricket Team: ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 06 जुलाई(रविवार) से बुलावायो (Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जाएगा. जहां एक ओर दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट जीतकर 1-0 से आगे है और सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाने के इरादे से उतरी है, वहीं दूसरी ओर क्रेग एर्विन की अगुवाई वाली जिम्बाब्वे की टीम सीरीज़ ड्रॉ कराने के लक्ष्य के साथ मैदान में है. इस निर्णायक मुकाबले में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके बीच की 'मिनी बैटल्स' मुकाबले के नतीजे को तय कर सकती हैं. ज़िम्बाब्वें बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट में विघ्न डालेगी बारिश, जानिए कैसा रहेगा बुलावायो का मौसम और क्वींस स्पोर्ट्स क्लब की पिच का मिजाज
लुआन-ड्रे प्रिटोरियस बनाम ब्लेसिंग मुजाराबानी
दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने पहले टेस्ट में शानदार शतक जड़कर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया था. अब दूसरे टेस्ट में जिम्बाब्वे के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ ब्लेसिंग मुजाराबानी के सामने उनकी परीक्षा होगी. मुजाराबानी की गेंदबाज़ी में गति और उछाल है, और अगर वह प्रिटोरियस को जल्द आउट कर देते हैं तो यह जिम्बाब्वे के लिए बड़ी सफलता होगी.
प्रिंस मास्वाउरे बनाम कोडी यूसुफ
वहीं जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज़ प्रिंस मास्वाउरे का सामना दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कोडी यूसुफ से होगा, जिन्होंने हाल ही में डेल स्टेन से तारीफ़ें बटोरी हैं. यूसुफ नई गेंद से स्विंग हासिल करने में माहिर हैं, और मास्वाउरे को उनके खिलाफ सतर्क रहना होगा. यह टक्कर शुरुआत से ही मुकाबले को रोमांचक बना सकती है.
अन्य अहम टक्करें
इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर और जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रज़ा के बीच मध्यक्रम की लड़ाई भी मुकाबले के रूख को बदल सकती है. दोनों ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए उपयोगी हैं और उनका फॉर्म निर्णायक हो सकता है. दोनों टीमों के पास युवा खिलाड़ियों से भरी संतुलित टीमें हैं, और अगर ये ‘मिनी बैटल्स’ में कोई भी खिलाड़ी बाज़ी मारता है, तो वह अपनी टीम को जीत के करीब ले जा सकता है.