
South Africa National Cricket Team vs Zimbabwe National Cricket Team, Bulawayo Weather & Pitch Report: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा और अंतिम मुकाबला 6 जुलाई (शनिवार) से बुलावायो (Bulawayo) के क्वीन स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जाएगा. मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने उतरेगी, वहीं क्रेग एर्विन की कप्तानी वाली जिम्बाब्वे टीम सम्मान बचाने के इरादे से मैदान में होगी. पहले टेस्ट में लुहान-ड्रे प्रीटोरियस और वियान मुल्डर के शतकों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने एकतरफा जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले से पहले वियान मुल्डर को टीम का कप्तान घोषित किया गया है, जबकि प्रेनेलन सुब्रायन और लेसेगो सेनोकवाने टेस्ट डेब्यू करेंगे. ज़िम्बाब्वें बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, यहां जानिए कैसे चुने बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
वहीं, जिम्बाब्वे को अगर वापसी करनी है, तो उन्हें अपने अनुभवी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करनी होगी. खासकर गेंदबाज़ों को साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर पर दबाव बनाना होगा. साउथ अफ्रीका की टीम आत्मविश्वास से लबरेज़ है और इस मैच को जीतकर दौरे का समापन यादगार बनाना चाहेगी, जबकि जिम्बाब्वे इस घरेलू टेस्ट में सीरीज़ ड्रॉ करने की पूरी कोशिश करेगी.
बुलावायो का मौसम (Bulawayo Weather Report)
पहले दिन 6 जुलाई (शनिवार) को मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और तापमान 27°C से 11°C के बीच रहेगा. हल्की हवा (12 किमी/घंटा) और बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे पहला दिन बिना किसी बाधा के खेला जाएगा. दूसरे दिन 7 जुलाई (रविवार) को भी मौसम अच्छा बना रहेगा. अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम 11°C होगा. हालांकि हवाएं थोड़ी तेज़ (24 किमी/घंटा) हो सकती हैं, लेकिन बारिश की कोई आशंका नहीं है. तीसरे दिन 8 जुलाई (सोमवार) को मौसम कुछ बदल सकता है। आसमान में बादल रहेंगे और तापमान 13°C से 10°C के बीच रहेगा. इस दिन 63% बारिश की संभावना है, हालांकि अनुमानित वर्षा मात्र 0.2 मिमी है, जिससे हल्की बाधा आ सकती है। उमस भी अधिक (77%) रहेगी.
चौथें दिन 9 जुलाई (मंगलवार) को मौसम दोबारा साफ हो जाएगा. तापमान 20°C से 7°C रहेगा और बारिश की संभावना सिर्फ 5% है। दिन के अधिकांश हिस्से में खेल जारी रहेगा. पांचवें और आखिरी दिन 10 जुलाई (बुधवार) को मुकाबले के अंतिम दिन भी मौसम अनुकूल रहेगा. दिन भर धूप खिली रहेगी और तापमान 22°C से 6°C के बीच रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे मैच का परिणाम निकलने की पूरी संभावना है.
क्वीन स्पोर्ट्स क्लब की पिच रिपोर्ट (Queens Sports Club Pitch Report)
बुलावायो की क्वीन स्पोर्ट्स क्लब की पिच टेस्ट क्रिकेट में आमतौर पर बैट और बॉल के बीच संतुलन बनाकर रखती है. पहले दिन की सुबह तेज़ गेंदबाज़ों को नई गेंद से हल्की नमी के कारण मदद मिल सकती है. सीम मूवमेंट और स्विंग इस समय बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकती है. हालांकि जैसे-जैसे पिच पुरानी होती जाएगी, खासकर दूसरे और तीसरे दिन बल्लेबाज़ों को टिककर खेलने पर अच्छी मदद मिलेगी.
चौथे और पांचवें दिन पिच धीमी हो जाती है, और दरारें उभरने लगती हैं जिससे स्पिनर्स को टर्न और अनियमित बाउंस मिल सकता है. ऐसे में अंतिम दिन चौथी पारी का पीछा करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. आउटफील्ड तेज़ रहती है, जिससे टाइमिंग वाले शॉट्स को बाउंड्री तक पहुंचने में मदद मिलती है. कुल मिलाकर यह एक टेस्ट मैच के लिए आदर्श सतह है, जहां धैर्य, तकनीक और रणनीति की परीक्षा होती है.