धोनी को याद कर भावुक हुए चहल, Video बनाकर कहा अब उनकी जगह...
पूर्व कप्तान धोनी (Photo Credits: Getty Images)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें देश ही नहीं विदेशों में भी क्रिकेट प्रशंसकों का प्यार मिलता है. वह सर अपने फैन्स के दिलों में ही नहीं बल्कि साथ खेलने वाले खिलाडियों के दिलों में विशेष स्थान रखते हैं. मौजूदा टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाडियों ने उनके कप्तानी में ही डेब्यू किया और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के गुर सीखे. उनके प्रति खिलाड़ियों के दिलों में इज्जत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज भी टीम बस में वो जहां बैठते थे वहां कोई नहीं बैठता. बता दें कि धोनी लम्बे समय से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर है.

इसी बात से रूबरू कराया टीम इंडिया के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल ने. उन्होंने टीम की बस यात्रा के दौरान एक विडियो बनाया है जिसमेंउन्होंने ने बताया है कि आज भी उस सीट पर कोई नहीं बैठता, जिस पर धोनी सफर करते थे. BCCI ने ये वीडियो शेयर किया है.

(नोट: वीडियो में जो लिंक दी गई है उस पर क्लिक कर पूरा विडियो देखें)

ज्ञात हो कि पूर्व कप्तान धोनी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच पिछले साल वर्ल्ड-कप में खेला था. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सेमी-फाइनल मुकाबले के बाद टीम इंडिया की जर्सी में मैदान पर नजर नहीं आए है. वे अगले महीने शुरू होने वाले आईपीएल में नजर आयेंगे.  BCCI के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में भी उन्हें जगह नहीं मिली है.

बहरहाल, टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड की दौरे पर है और पहले 2 टी-20 मुकाबले जीत चुके हैं. अगला मुकाबला बुधवार को खेला जाना है. टीम इंडिया न्यूजीलैंड में और 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने है.