Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Get Engaged: युजवेंद्र चहल की धनश्री वर्मा के साथ शादी हुई पक्की, इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर दी जानकारी
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. युजवेंद्र चहल ने शनिवार यानि आज सोशल मीडिया पर अपनी सरेमनी की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'हम लोगों ने हां कहा, अपने परिवार वालों के बीच.' बता दें कि युजवेंद्र चहल की हमसफर का नाम धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) है. चहल द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट के बाद लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. चहल के इस पोस्ट पर भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) से लेकर हार्दिक पांड्या तक ने उन्हें नई जीवन के लिए शुभकामनाएं दी है.

बता दें कि युजवेंद्र चहल देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम की तरफ से जल्द ही मैदान में उतरने वाले हैं. युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में अब तक 84 मैच खेलते हुए 83 इनिंग्स में 100 विकेट चटकाए हैं. चहल का आईपीएल में सर्वश्रेष्‍ठ गेदबाजी प्रदर्शन 25 रन खर्च कर चार विकेट है. चहल ने पिछले साल आईपीएल में 14 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे.

 

View this post on Instagram

 

We said “Yes” along with our families ❤️ #rokaceremony

A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9) on

यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल ने शेयर की रोहित शर्मा जैसी दिखने वाली हूबहू महिला की इमेज, देखें तस्वीर

इसके अलावा उन्होंने देश के लिए अबतक 52 वनडे मैच खेलते हुए 51 इनिंग्स में 91 सफलता प्राप्त की है. वनडे में चहल ने दो बार चार एवं दो बार पांच सफलता प्राप्त की है. वनडे के अलावा इन्होंने टीम इंडिया के लिए T20 फॉर्मेट में 42 मैच खेलते हुए 42 इनिंग्स में 55 विकेट चटकाए हैं.