IND vs ZIM: "शून्य पर आउट हुआ तो युवराज खुश थे, अब उन्हें गर्व होगा", जिम्बाब्वे क्व खिलाफ शतक जड़ने के बाद बोले अभिषेक शर्मा

भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने खुलासा किया कि जिंबॉब्वे के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण मैच में जब वह शून्य पर आउट हो गए थे तो उनके मेंटर (मार्गदर्शक) युवराज सिंह काफी खुश थे क्योंकि इस पूर्व ऑलराउंडर का मानना था कि यह अच्छी शुरुआत है।

Abhishek Sharma (Photo: BCCI)

हरारे, आठ जुलाई: भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने खुलासा किया कि जिंबॉब्वे के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण मैच में जब वह शून्य पर आउट हो गए थे तो उनके मेंटर (मार्गदर्शक) युवराज सिंह काफी खुश थे क्योंकि इस पूर्व ऑलराउंडर का मानना था कि यह अच्छी शुरुआत है. यह भी पढें: Abhishek Sharma: शतक जड़ने के बाद अभिषेक शर्मा का बड़ा बयान, कहा- मुझे बड़े शॉट खेलने की अपनी क्षमता पर पूरा विश्वास था

अभिषेक भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए खाता नहीं खोल पाए थे. जिंबॉब्वे ने यह मैच 13 रन से जीता. अभिषेक ने हालांकि शानदार वापसी करके दूसरे मैच में 47 गेंद पर 100 रन बनाए जिससे भारत यह मैच 100 रन से जीतने में सफल रहा.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें अभिषेक ने कहा,‘‘मैंने कल (शनिवार) को उनसे (युवराज) बात की और मैं नहीं जानता कि जब मैं शून्य पर आउट हुआ तो वह क्यों बहुत खुश थे. उन्होंने कहा कि यह अच्छी शुरुआत है लेकिन अब वह मेरे परिवार की तरह खुश होंगे और उन्हें मुझ पर गर्व होगा.’’

अभिषेक ने न सिर्फ क्रिकेट मैदान पर उनका कौशल सुधारने बल्कि मैदान के बाहर भी उनका समर्थन करने के लिए भारत की 2011 की विश्व कप की जीत के नायक युवराज का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा,‘‘मैं आज जो भी हूं उसमें उनकी काफी अहम भूमिका रही है. उन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाने में कड़ी मेहनत की. उन्होंने न सिर्फ क्रिकेट मैदान पर मेरा कौशल निखारा बल्कि मैदान के बाहर की जिंदगी में भी मेरी मदद की.’’

रविवार को खेले गए मैच के बाद अभिषेक ने युवराज से बात की और वह इस युवा बल्लेबाज के प्रदर्शन से काफी खुश थे. युवराज ने कहा,‘‘शाबास, मुझे तुम पर गर्व है. तुम इसके हकदार थे। यह तो अभी शुरुआत है. आगे अभी इस तरह की कई पारियां खेलोगे.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs SA, 3rd T20I: सेंचुरियन में शानदार जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया ने रच दिया नया कीर्तिमान, ऐसा ऐतिहासिक कारनामा करने वाली वर्ल्ड की दूसरी टीम बनी

Team India Beat South Africa, 3rd T20I Scorecard: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से दी करारी शिकस्त, मार्को जेनसन और हेनरिक क्लासेन की आतिशी पारी पर फिरा पानी; यहां SA बनाम IND मैच का स्कोरकार्ड

Team India vs South Africa, 3rd T20I 1st Inning Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 220 रनों का विशाल लक्ष्य, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने बल्ले से मचाया कोहराम; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में टूट जाएंगे सारे रिकॉर्ड! ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर तक, नीलामी में नजर आएंगे ये 25 धुरंधर

\