ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आनंद पीरामल (Anand Piramal) की शादी में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई थी. इस समारोह में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और उनकी पत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) भी पहुंचे थे. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक हेजल और युवराज जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. दरअसल, आनंद और ईशा की शादी में हेजल कीच अपना पेट छुपाते हुए नजर आई थी. इस वजह से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच प्रेग्नेंट हैं. युवराज और हेजल के फैन्स इस खबर को सुनकर काफी खुश हैं.
ऐसा बताया जा रहा है कि जल्द ही युवराज और हेजल इस खबर की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं. बता दें कि युवराज सिंह और हेजल कीच 30 नवंबर 2016 को शादी के बंधन में बंध गए थे. युवराज और हेज़ल एक पार्टी में मिले थे. हाल ही में ही उन्होंने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई थी.
यह भी पढ़ें:- क्रिकेटर युवराज सिंह ने खरीदी BMW G 310 R, जानें बाइक की कीमत और खास फीचर्स
दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर हेजल कीच ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी. इस फोटो में युवराज सिंह बैटमैन के रूप में नजर आए और हेजल को वंडरवुमेन के रूप में देखा गया. हेजल ने तस्वीर शेयर करते वक्त लिखा था कि, "मेरे लाइफ पार्टनर और मेरे क्राइम पार्टनर. इन दोनों सालों में बुरे और अच्छे वक्त में हम दोनों ने एक दूसरे को सपोर्ट किया. मुझे हम दोनों पर गर्व है."













QuickLY