नई दिल्ली, 28 दिसंबर: क्रिकेट फैंस को क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप T20 क्रिकेट काफी रास आता है. क्रिकेट के इस फॉर्मेट में अक्सर बल्लेबाजों को गेंदबाजों के खिलाफ जमकर छक्के-चौके लगाते हुए देखा जाता है. हालांकि इस साल पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी की वजह से कई महीनों तक क्रिकेट का मैदान सुना रहा, लेकिन जब खिलाड़ी दुबारा मैदान पर उतरे तो कई खिलाड़ी अलग ही अंदाज में नजर आए.
बता दें कि हर साल की तरह साल 2020 भी अपने आखिरी पलों में चल रहा है. महज कुछ दिन बाद ही नए साल का आगाज होने वाला है. ऐसे में बात करें इस साल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के बारे में तो इस साल भी कई खिलाड़ियों ने अपने आतिशी पारियों से सबका ध्यान आकर्षित किया. ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आज बताएंगे कि इस साल T20 इंटरनेशल क्रिकेट की एक पारी में किन खिलाड़ियों ने सर्वाधिक छक्के लगाए, उनके नाम इस प्रकार हैं-
यह भी पढ़ें- Year Ender 2020: इस साल वनडे क्रिकेट में इन बल्लेबाजों ने लगाए सर्वाधिक छक्के
लेंडल सिमंस (Lendl Simmons):
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के धाकड़ सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने इस साल जनवरी माह में आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 40 गेंद में 91 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. सिमंस ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 10 गगनचुंबी छक्के लगाए. सिमंस के इस पारी के बदौलत वेस्टइंडीज आयरलैंड को तीसरे T20 मुकाबले में शिकस्त देने में कामयाब रही.
शहरयार बट (Shaheryar Butt):
बेल्जियम (Belgium) के कप्तान शहरयार बट ने इस साल चेक रिपब्लिक के खिलाफ लक्समबर्ग T20 ट्राई-सीरीज में खेलते हुए महज 50 गेंद में 125 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. बट ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान नौ छक्के लगाए. बट की इस शानदार पारी के बदौलत बेल्जियम चेक रिपब्लिक को शिकस्त देने में कामयाब रही.
पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling):
आयरलैंड (Ireland) के आक्रामक सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने इस साल के शुरुआत में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले T20 मैच में अपनी तूफानी पारी से तहलका मचा दिया था.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd Test 2020-21: मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में उतरते ही शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास
पॉल स्टर्लिंग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले T20 मुकाबले में महज 47 गेंद में 95 रन की आतिशी पारी खेली. स्टर्लिंग ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान आठ गगनचुंबी छक्के लगाए. स्टर्लिंग की इस उम्दा पारी के बदौलत आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को पहले T20 मैच में चार रन से मात दी.