Year-Ender 2020: इस साल इन 5 गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में चटकाए सर्वाधिक विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड (Photo Credits: Getty Images)

साल 2020 में कोरोना वायरस के चलते टेस्ट क्रिकेट काफी कम खेला गया. इसके बावज़ूद इंग्लिश गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा बनाये रखा. साल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में इंग्लिश गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और कीवी गेंदबाज़ टिम साउदी, काइल जेमिसन सबसे आगे रहे. हालाँकि भारतीय टीम ने इस साल सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेले, लेकिन उसके बावज़ूद भारतीय तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (14 विकेट), ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (13 विकेट) लेने में कामयाब रहे.

ब्रॉड ने झटके सर्वाधिक विकेट:

साल 2020 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने झटके. ब्रॉड ने 8 टेस्ट मैचों में कुल 38 विकेट अपने नाम किये. ब्रॉड ने एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया. 30 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी रहे. साल के अंतिम टेस्ट में 300 विकेट पूरे करने वाले साउदी ने 2 बार मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा किया. साउदी ने 30 विकेट महज 5 टेस्ट मैचों में झटके.

यह भी पढ़ें- Year Ender 2020: टेस्ट क्रिकेट में इस साल इन पांच बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन

जेमिसन ने किया चौंकाने वाला काम:

साल 2020 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर काइल जेमिसन रहे. जेमिसन ने 5 टेस्ट मैचों में 25 विकेट लिये. भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले जेमिसन ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के लिए साल 2020 उतना अच्छा नहीं रहा लेकिन इसके बावजूद वो 23 विकेट झटकने में कामयाब रहे. एंडरसन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट रहा. पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के ही तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स रहे जिन्होने 6 टेस्ट में कुल 20 विकेट लिए. इसके अलावा अनुभवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी 5 मैचों में 20 विकेट झटके.

2019 में कमिंस थे नंबर 1:

साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस ने लिए थे. कमिंस ने उस दौरान 12 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में कुल 59 विकेट झटके थे. उसके बाद इस सूची में नाथन ल्योन का नाम था, जिन्होंने 45 विकेट लिए थे. भारत की ओर से मोहम्मद शमी इस सूची में 6वें स्थान पर थे. शमी ने 2019 में 8 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में कुल 33 विकेट झटके थे.