Year Ender 2019: रोहित शर्मा ने T20 क्रिकेट में बनाए ऐसे तीन रिकॉर्ड, जो शायद ही कभी तोड़ पाएंगे विराट कोहली
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

Year Ender 2019: साल 2019 अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा है. टीम इंडिया के लिए यह साल किसी गोल्डन इयर से कम नहीं रहा. टीम का प्रदर्शन तीनों विभाग में उम्दा रहा. टीम के लिए इस साल जहां मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया, वहीं बल्लेबाजी में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी बल्लेबाजी की छाप क्रिकेट की दुनिया में छोड़ी.

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में इन दोनों ही बल्लेबाजों ने क्रमशः 2633-2633 रन के साथ साल समाप्त किया. विराट कोहली ने यह आंकड़ा जहां 75 मैच खेलते हुए 70 इनिंग्स में प्राप्त किया, वहीं बात करें रोहित शर्मा के बारे में तो उन्होंने यह आंकड़ा 104 मैच खेलते हुए 96 इनिंग्स में प्राप्त की. दोनों खिलाड़ियों ने भले ही यह साल रनों के मामले में बराबरी पर समाप्त किया, लेकिन रोहित शर्मा के नाम T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ ऐसे रिकॉर्ड है, जिनके आस-पास भी विराट कोहली का आना मुश्किल है. आज हम उन रिकॉर्ड के बारे में बात करेंगे. यह भी पढ़ें- IPL 2020 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने कई बल्लेबाजों को किया टीम में शामिल, कप्तान रोहित शर्मा ने पूछा ये सवाल

1- T20 क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम सबसे तेज शतक:

रोहित शर्मा ने साल 2017 में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ इंदौर (Indore) में महज 35 गेदों में T20 शतक जड़ा था. वहीं टीम के कप्तान विराट कोहली ने अबतक इस फॉर्मेट में एक बार भी शतक नहीं लगाया है. बता दें कि कोहली ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से खेलते हुए अपना सबसे तेज शतक 47 गेदों में बनाया है. ऐसे में रोहित शर्मा द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड को कोहली द्वारा तोड़ पाना लगभग असंभव लग रहा है.

2- T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड:

रोहित शर्मा ने देश के लिए अबतक 104 T20 मैच खेलते हुए भारत के लिए कुल 120 छक्के लगाए हैं. वहीं विराट कोहली ने 75 मैच खेलते हुए 71 छक्के जड़े हैं. कोहली के क्रिकेट खेलने का तरीका रक्षात्मक है. जिसकी वजह से वह मैदान में संभलकर खेलते हुए नजर आते हैं. ये सब देखते हुए कहा जा सकता है कि विराट कोहली शायद ही कभी रोहित शर्मा को छक्कों के मामले में पीछे छोड़ पाए. यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल ने पोलार्ड के बल्ले के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर, कप्तान विराट कोहली ने उड़ाया मजाक

3- T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक:

रोहित शर्मा ने T20 क्रिकेट में अबतक 104 मैच खेलते हुए 96 इनिंग्स में 19 अर्द्धशतक और चार शतक लगाए हैं, वहीं विराट के नाम इस फॉर्मेट में अबतक एक भी शतक नहीं दर्ज है. रोहित शर्मा देश के लिए T20 क्रिकेट में ओपनिंग करने आते हैं, ऐसे में रोहित के पास बड़ी पारियां खेलने की ज्यादा संभावनाए होती हैं. वहीं विराट कोहली वन डाउन पर आते हैं. ऐसे में विराट के लिए रोहित के सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड तोड़ना भी काफी मुश्किल लग रहा है.

बता दें कि रोहित शर्मा ने देश के लिए T20 क्रिकेट में 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड (England) के खिलाफ डरबन (Durban) में डेब्यू किया था, वहीं कप्तान विराट कोहली ने 12 जून 2010 में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ हरारे (Harare) में अपने T20 करियर का पदार्पण किया था.