Year Ender 2019: इन 5 चीजों के लिए याद रहेगा ICC World Cup 2019

साल 2019 का आज आखिरी दिन चल रहा है. टीम इंडिया के लिए यह साल मिला जुला रहा. जी हां टीम ने जहां इस साल कई महत्वपूर्ण सीरीज अपने नाम किए वहीं टीम के लिए सबसे दुखदाई वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल मुकाबले में मिली नजदीकी हार रहा.

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की ट्रॉफी (Photo Credits: Getty Images)

Year Ender 2019: साल 2019 का आज आखिरी दिन चल रहा है. टीम इंडिया के लिए यह साल मिला जुला रहा. जी हां टीम ने जहां इस साल कई महत्वपूर्ण सीरीज अपने नाम किए वहीं टीम के लिए सबसे दुखदाई वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल मुकाबले में मिली नजदीकी हार रहा. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में किवी टीम ने भारतीय उम्मीदों पर पानी फेरते हुए 18 रन से मात दी थी. इस हार के साथ ही टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी टूट गया. बात करें इस साल इंग्लैंड में आयोजित किए गए वर्ल्ड कप के बारे में तो और कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटीं जो इस प्रकार हैं-

1- इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया रोमांचक फाइनल मुकाबला:

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला मेजबान टीम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान टीम इंग्लैंड सुपर ओवर टाइ होने के बाद ज्यादा बाउंड्री होने के चलते चैंपियन बनने में कामयाब रही. बता दें कि फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 241 रन बनाए थे, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम भी 241 रन पर ऑलआउट हो गई. मुकाबला टाइ होने के बाद सुपर ओवर का सहारा लिया गया हालांकि इस दौरान भी दोनों टीमें 15 रन ही बना सकी, जिसके बाद ज्यादा बाउंड्री होने के चलते इंग्लैंड को विश्व विजेता घोषित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा, कहा- धोनी की वजह से 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक नहीं हुआ पूरा

2- रोहित शर्मा ने बिखेरा जलवा:

भारतीय टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में उम्दा प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. टीम की इस सफलता में उपकप्तान रोहित शर्मा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 648 रन बनाए. इसके अलावा रोहित ने वर्ल्ड कप 2019 में कुल पांच शतक लगाए जो की एक वर्ल्ड कप में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सर्वाधिक शतक है. बता दें कि रोहित शर्मा से पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा के नाम था. संगाकारा ने एक वर्ल्ड कप के दौरान चार शतक लगाए थे.

3- वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन:

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2019 में उम्दा प्रदर्शन करते हुए लीग स्टेज में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका को मात देते हुए टेबल टॉपर्स बनी थी. हालांकि टीम सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रन से हारकर बाहर हो गई.

4- केन विलियमसन की शानदार कप्तानी:

किवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने वर्ल्ड कप 2019 में अपने कप्तानी से सबको प्रभावित किया. विलियमसन ने वर्ल्ड कप 2019 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए बतौर कप्तान कुल 578 रन बनाए. बता दें कि एक वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी इस दौरान उन्होंने बनाया. विलियमसन से पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम था. जयवर्धने ने साल 2007 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान कुल 548 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें- कुमार संगाकारा ने कहा- ऋषभ पंत को समझना चाहिए, सामने T20 वर्ल्ड कप है

5- मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी:

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2019 में अपनी उम्दा गेंदबाजी से विपक्षीय टीम को खासा परेशान किया था. बात करें अफगानिस्तान के खिलाफ द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए मैच के बारे में तो उन्होंने टीम को नाजुक स्थिति में हैट्रिक लगाकर सफलता दिलाई थी. इस दौरान शमी वर्ल्ड कप में हैट्रिक लगाने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बनें, साथ ही वह वर्ल्ड कप में हैट्रिक लगाने वाले कुल नौवें गेंदबाज भी बनें.

बता दें कि वर्ल्ड कप में अभी तक कुल 10 हैट्रिक लगी हैं जिनमें से दो हैट्रिक श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने ली है. वह ऐसा करने वाले एक मात्र गेंदबाज हैं. वहीं शमी ने वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी, अफताब आलम और फिर मुजीब उर रहमान को आउट कर अपने वनडे करियर की पहली हैट्रिक लगाई थी.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\