Year Ender 2019: रोहित शर्मा के लिए साल 2019 रहा शानदार, बल्ले से जड़े कई रिकार्ड्स- कोहली को भी पछाड़ा

टीम इंडिया में सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस साल क्रिकेट के हर फॉर्मेट में जमकर गरजा. रोहित शर्मा के लिए साल 2019 हमेशा यादगार रहेगा. शर्मा इस साल आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनें.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

Year Ender 2019: टीम इंडिया (Team India) में सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला इस साल क्रिकेट के हर फॉर्मेट में जमकर गरजा. रोहित शर्मा के लिए साल 2019 हमेशा यादगार रहेगा. शर्मा इस साल आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनें. इसके अलावा वो साल 2019 में वनडे क्रिकेट प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनें. बात करें इस साल उनके पांच बड़ी उपलब्धियों के बारे में तो इस प्रकार है-

1- टीम इंडिया में 'हिटमैन' नाम से मशहुर रोहित शर्मा ने इस साल कुल 28 वनडे मैच खेलते हुए सर्वाधिक 1490 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सात शतक और छह अर्द्धशतक निकले. इस साल वनडे क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ 159 रन रहा.

2- इस साल इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का प्रदर्शन सेमीफाइनल मुकाबले को छोड़कर शानदार रहा. टीम के इस उम्दा प्रदर्शन में टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. बात करें वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने कुल नौ मैच खेलते हुए 81 की शानदार औसत से 648 रन बनाए. इस दौरान रोहित के बल्ले से पांच शतक और एक अर्धशतक भी निकला.

यह भी पढ़ें- Year Ender 2019: रोहित शर्मा ने T20 क्रिकेट में बनाए ऐसे तीन रिकॉर्ड, जो शायद ही कभी तोड़ पाएंगे विराट कोहली

3- रोहित शर्मा ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के पूरे किए. बता दें कि रोहित शर्मा भारतीय टीम के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के लगाने का कारनामा किया है. शर्मा के नाम फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 52, वनडे क्रिकेट में 232 और T20 क्रिकेट में 116 छक्के दर्ज हैं.

4- रोहित शर्मा ने इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए घरेलू टेस्ट सीरीज में कुल 19 छक्के लगाए. इसके साथ ही वह एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. बता दें कि शर्मा से पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के युवा मध्यक्रम बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर के नाम था.

5- साल 2019 में रोहित शर्मा के लिए एक हसीन लम्हा देश के लिए सर्वाधिक T20 मैच खेलने के रूप में रहा. जी हां रोहित शर्मा ने इस साल टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 100 T20 मैच पूरे किए. शर्मा के अलावा देश के लिए अबतक कोई भी खिलाड़ी ने 100 T20 मैच नहीं खेलें हैं.

बता दें कि फिलहाल रोहित शर्मा ने देश के लिए 104 T20 मैच मैच खेलते हुए 96 इनिंग्स में 2633 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने चार शतक और 19 अर्द्धशतक लगाए हैं. T20 क्रिकेट में शर्मा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 118 रन है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs SA 4th T20I 2024 Live Streaming: चौथे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हरा सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने उतरेगी भारतीय युवा ब्रिगेड, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

IND vs SA, Johannesburg Weather & Pitch Report: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 मुकाबले में बारिश डालेगी बाधा? यहां जानें जोहानसबर्ग का मौसम और वांडरर्स स्टेडियम के पिच का हाल

IND vs SA 4th T20I 2024 Dream11 Prediction: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 में होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुनें बेस्ट फैंटसी प्लेइंग इलेवन

IND vs SA 4th T20I 2024 Mini Battle: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत चौथे टी20 वैसे खिलाड़ी जो एक दूसरे को कर सकते है परेशान, यहां जानें मिनी बैटल के बारे में फुल डिटेल्स

\