Year Ended 2022: टेस्ट क्रिकेट में इन भारतीय बल्लेबाजों ने साल 2022 में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, यहां देखें पूरी लिस्ट

इस साल की शुरुआत में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज में 2-1 से करारी हार सामना करना पड़ा था. इसके बाद, श्रीलंका को टीम इंडिया ने अपने घर पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया. जबकि इस साल की आखिरी टेस्ट सीरीज टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जिसमें बांग्लादेश टीम को 2-0 से क्लीन स्वीप किया.

श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: तीनों प्रारूपों में टेस्ट फॉरमेट को क्रिकेट (Cricket) का सबसे कठिन फॉरमेट माना जाता है. इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में अपने देश की तरफ से खेलने वाले हर खिलाड़ी का भी सपना होता कि उसे टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में खेलने का एक मौका जरूर मिले. वहीं 2022 में टीम इंडिया (Team India) कुल 7 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें 4 जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है.

इस साल की शुरुआत में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज में 2-1 से करारी हार सामना करना पड़ा था. इसके बाद, श्रीलंका को टीम इंडिया ने अपने घर पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया. जबकि इस साल की आखिरी टेस्ट सीरीज टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जिसमें बांग्लादेश टीम को 2-0 से क्लीन स्वीप किया. इस साल टीम इंडिया की तरफ कुछ बल्लेबाजों द्वारा टेस्ट फॉरमेट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. IPL 2023: इस दिग्गज खिलाड़ी को टीम का नया कप्तान बना सकती है सनराइडर्ज हैदराबाद, जल्द हो सकता है एलान

इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा टेस्ट रन

ऋषभ पंत

साल 2022 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. ऋषभ पंत ने इस साल 7 मैचों की 12 पारियों में 61.81 की औसत से कुल 680 रन बनाये. इस दौरान ऋषभ पंत का स्ट्राइक रेट 90.90 का रहा है. इस साल टेस्ट में ऋषभ पंत ने दो शतक और चार अर्धशतक भी जमाए हैं.

श्रेयस अय्यर

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं. इस साल श्रेयस अय्यर ने 5 मैच खेले, जिनकी आठ पारियों में उन्होंने 60.28 की बेहतरीन औसत से 422 रन बनाये हैं. इस दौरान श्रेयस अय्यर के बल्ले से चार अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं. इस साल टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 92 है, जो दाएं हाथ के बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बनाया था.

चेतेश्वर पुजारा

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. साल 2022 में चेतेश्वर पुजारा ने कुल 5 मैच खेले, जिसकी दस पारियों में उन्होंने 45.44 की औसत से 409 रन बनाये हैं. इस दौरान चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां आई हैं. साल की आखिरी सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. उस सीरीज में पुजारा ने 222 रन बनाये थे और मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब मिला था.

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand vs Sri Lanka 2nd ODI 2025 Live Streaming: दूसरे वनडे में श्रीलंका को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी न्यूजीलैंड, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ vs SL 2nd ODI, Hamilton Pitch Report And Stats: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे, यहां जानें सेडन पार्क के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

ICC Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी पर मंडरा रहा संकट? हार्दिक पांड्या बन सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान; रिपोर्ट

Ranji Trophy 2024-25 Schedule: जानिए भारतीय डोमेस्टिक फर्स्ट-क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के मैचों का टाइम टेबल के साथ पूरा शेड्यूल

\