Yashasvi Jaiswal New Record: ब्रायन लारा के इस महारिकॉर्ड की यशस्वी जायसवाल ने कर ली बराबरी, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हुआ दूसरी बार
दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन है. इस तरह टीम इंडिया की बढ़त 171 रनों की हो गई है. रोहित शर्मा 13 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, यशस्वी जयसवाल 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 396 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में इंग्लैड टीम 252 रनों पर सिमट गई.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले के पहले दिन के बाद टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आई. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया ने पांच ओवर में बिना विकेट गवाएं 28 रन बना लिए हैं.
पहली पारी में टीम इंडिया ने 112 ओवर बल्लेबाजी की और 396 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 290 गेंदों पर 209 रन की पारी खेली. इस पारी में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 19 चौके और 7 छक्के निकले. इस पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के एक महारिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली हैं. Rohit Sharma Caught Abusing On Stump Mic: कप्तान रोहित शर्मा ने मैदान में फिर से दी गाली, कहा-'कोई भी गार्डन में घूमेगा तो...' -WATCH VIDEO
यशस्वी जायसवाल ने खेली शानदार ऐतिहासिक पारी
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस पारी के दौरान टीम इंडिया के आधे से ज्यादा रन अपने बल्ले से बटोरे. यशस्वी जायसवाल के अलावा कोई भी दूसरा भारतीय बल्लेबाज इस पारी में 35 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया. ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा मौका था जब किसी बल्लेबाज ने दोहरा शतक जड़ा हो, जबकि किसी अन्य खिलाड़ी ने कम से कम 35 रन नहीं भी ना बनाए हो. इससे पहले ये कारनामा साल 2005 में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रायन लारा ने 226 रन की पारी खेली थी.
ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के पहले बल्लेबाज बने हैं जिसने तब दोहरा शतक जड़ा है जब टीम का कोई भी खिलाड़ी 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका हैं. इससे पहले साल 2003 में पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 195 रनों की पारी खेली थी. उस मुकाबले में भी टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका था.
टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर(अन्य खिलाड़ियों ने 50+ स्कोर नहीं बनाए)
यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड (2023)- 209 रन
वीरेंद्र सहवाग बनाम ऑस्ट्रेलिया (2003)- 195 रन
वीनू मांकड़ बनाम इंग्लैंड (1952)- 184 रन
वीवीएस लक्ष्मण बनाम ऑस्ट्रेलिया (2000)- 167 रन
विराट कोहली बनाम साउथ अफ्रीका (2018)- 153 रन.
इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले भारतीय
बता दें कि टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी इस पारी के दौरान शानदार 7 छक्के जड़ें. इसी के साथ यशस्वी जायसवाल पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने जिसने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट पारी में छह या उससे ज्यादा छक्के लगाए हो.
मैच का हाल
दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन है. इस तरह टीम इंडिया की बढ़त 171 रनों की हो गई है. रोहित शर्मा 13 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, यशस्वी जयसवाल 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 396 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में इंग्लैड टीम 252 रनों पर सिमट गई.