Indian National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 3rd Test 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 नवंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बजे खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट में कीवी टीम ने भारत को 113 रन से हरा दिया. इसके साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में कीवी टीम ने 2-0 की अजय बढ़त भी हासिल की. अब सीरीज के तीसरे मुकाबले पर सभी की निगाहें हैं. वर्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया को तीसरा टेस्ट जीतना होगा. इस टेस्ट में भारतीय टीम के स्टार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. यह भी पढें: India vs New Zealand 3rd Test: वानखेड़े स्टेडियम में इन भारतीय गेंदबाजों ने विरोधी टीम को दिन में दिखाए तारे, चटकाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट; यहां देखें पूरी लिस्ट
दरअसल, यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में साल 2024 में अब तक कुल 32 छक्के लगाए हैं. ऐसा करने वाले वह इस समय दुनिया के दूसरे बल्लेबाज भी हैं. हालांकि तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. यशस्वी वानखेड़े टेस्ट में अगर 2 छक्के लगा देते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. यशस्वी से पहले इस लिस्ट में नंबर 1 पर न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम है. जिन्होंहे साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट में 33 छक्के लगाए थे.
टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज (छक्के और साल)
1. ब्रेंडन मैकुलम – 33, 2014
2. यशस्वी जयसवाल - 32, 2024
3. बेन स्टोक्स – 26, 2022
4. एडम गिलक्रिस्ट – 22, 2005
5. वीरेंद्र सहवाग - 21, 2008
6. एंड्रयू फ्लिंटॉफ - 21, 2004
7.बेन स्टोक्स - 2, 2016
8. ऋषभ पंत - 21, 2022
बता दें की यशस्वी जायसवाल के लिए साल 2024 खास रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज ने नौ पारियों में 712 रन बनाए थे. तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनरों के खिलाफ उनका आक्रामक खेल उन्हें दुनिया भर में सबसे खिलाड़ियों में से एक बनाता है.