देश का अगला सौरव गांगुली साबित हो सकता है यह धाकड़ बल्लेबाज, जूनियर क्रिकेट में विपक्षी गेंदबाजों के छुड़ा रहा है छक्के
सौरव गांगुली (Photo Credits: Getty Images)

Under 19 World Cup 2020: भारतीय टीम के युवा होनहार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इन दिनों दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में जमकर धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने अबतक खेले गए दो मैचों में एक अर्द्धशतक की मदद से कुल 88 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने जहां श्रीलंका के खिलाफ 74 गेंद में 59 रन की सयंम भरी पारी खेली, वहीं जापान के खिलाफ महज 18 गेंद में पांच चौके एवं एक छक्का की मदद से नाबाद 29 रन की तेज-तर्रार पारी खेली. यशस्वी जायसवाल के इस उम्दा प्रदर्शन के बाद क्रिकेट फैंस उनमे भविष्य का सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) देख रहे हैं.

बात करें यशस्वी जायसवाल के अबतक के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने एक फर्स्ट क्लास मैच और 13 लिस्ट-A क्रिकेट मैच खेले हैं. मात्र एक फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 20 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 13 मैच खेलते हुए 13 इनिंग्स में 779 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और तीन अर्द्धशतक लगाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 203 रन है.

यह भी पढ़ें- देश का दूसरा सचिन और विराट साबित हो सकता हैं मुंबई का यह युवा बल्लेबाज, पढ़ें घरेलू क्रिकेट में उनके आकड़ें

वहीं सौरव गांगुली ने देश के लिए 113 टेस्ट मैच खेलते हुए 188 इनिंग्स में 7212 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 16 शतक और 35 अर्द्धशतक लगाए. टेस्ट क्रिकेट में गांगुली का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 239 रन है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने वनडे में 311 मैच खेलते हुए 300 इनिंग्स में 11363 रन बनाए हैं.

वहीं सौरव गांगुली के गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में बात करें तो उन्होंने 113 टेस्ट मैच खेलते हुए 99 इनिंग्स में 32 और वनडे में 311 मैच खेलते हुए 171 इनिंग्स में 100 विकेट लिए हैं.