WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सारे मुकाबले हुए समाप्त, अब फाइनल पर होगी सबकी निगाहें, यहां देखें किस नंबर पर रही कौनसी टीम
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (World Test Championship 2021-23) का लीग संस्करण न्यूजीलैंड (New Zealand) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच में 20 मार्च को ख़त्म हुए दूसरे टेस्ट मैच के साथ समाप्त हो गया. इस बार डब्लूटीसी की प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने 19 मुकाबलों में से 11 में जीत हासिल करते हुए 66.67 प्रतिशत अंकों के साथ ख़त्म किया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर टीम इंडिया (Team India) 10 जीत के साथ 58.80 प्रतिशत अंकों के साथ है.

अब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून को द ओवल मैदान पर डब्लूटीसी के इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. अन्य टीमों के इस दूसरे सीजन में प्रदर्शन को लेकर बात करें तो उसमें तीसरे और चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम है. साउथ अफ्रीका ने जहां डब्लूटीसी के दूसरे सीजन में 15 मुकाबलों में से 8 में जीत दर्ज करने के साथ 55.56 प्रतिशत अंकों के साथ ख़त्म किया. IPL 2023: आईपीएल के इतिहास में इन गेंदबाज़ों के बॉलिंग आंकड़े रहे हैं सर्वश्रेष्ठ, यहां देखें पूरी लिस्ट

वहीं इंग्लैंड जिनका पहले तो काफी निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला था, लेकिन बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड शानदार तरीके से डब्लूटीसी में वापसी की. इंग्लैंड ने 22 में से 10 मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए 46.97 प्रतिशत अंकों के साथ समाप्त किया. इसके बाद 5वें स्थान पर श्रीलंका की टीम है जिन्होंने 12 मैचों में 5 में जीत दर्ज की और 44.44 प्रतिशत अंकों के साथ ख़त्म किया.

डब्लूटीसी के पहले सीजन की विजेता न्यूजीलैंड ने 6वें स्थान पर रही

डब्लूटीसी के पहले सीजन के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हराकर जीत हासिल करने वाली न्यूजीलैंड के लिए दूसरा सीजन कुछ खास नहीं रहा. न्यूजीलैंड की टीम ने इस बार डब्लूटीसी में खेले 13 मुकाबलों में से महज 4 में जीत हासिल करने में कामयाब हो सके और 38.46 प्रतिशत अंकों के साथ उन्होंने 6वें स्थान पर ख़त्म किया.

Teams Matches Won Lost Drawn Points Contested Total Points Penalty PCT
Australia 19 11 3 5 216 152 0 66.68
India 18 10 5 3 204 127 -5 58.80
South Africa 15 8 6 1 180 100 0 55.56
England 22 10 8 4 132 124 0 46.97
Sri Lanka 12 5 6 1 252 64 -12 44.44
New Zealand 13 4 6 3 168 60 -2 38.46
Pakistan 14 4 6 4 156 64 -2 38.10
West Indies 13 4 7 2 144 15 0 34.62
Bangladesh 12 1 10 1 144 16 0 11.10

इसके बाद प्वाइंट्स टेबल पर अंतिम 3 स्थान पर को लेकर बात करें, तो उसमें पाकिस्तान की टीम 38.10 प्रतिशत अंकों के साथ 7वें स्थान पर जबकि 8वें स्थान पर 34.62 प्रतिशत अंकों के साथ वेस्टइंडीज की टीम है. वहीं अंतिम पायदान पर बांग्लादेश की टीम है जिसके 11.11 प्रतिशत अंक है.