WTC Final: नागपुर में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ी, ऐसे डब्लूटीसी के फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया

नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया पहला टेस्ट मैच टीम इंडिया ने एक पारी और 132 रन से जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में मिली जीत के साथ टीम इंडिया डब्लूएटीसी फाइनल के एक कदम नजदीक आ गई है.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने पारी और 132 रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) की पूरी टीम की दूसरी पारी इस मैच में महज 91 रनों पर सिमट गई. साथ ही टीम इंडिया डब्लूटीसी (WTC) के फाइनल में जाने के लिए एक कदम भी आगे बढ़ा लिया है.

टीम इंडिया के लिए यहां से डब्लूटीसी के फाइनल की राह और भी आसान हो गई है. टीम इंडिया को यहां से सिर्फ एक मैच भी जीतकर फाइनल में अपनी जगह बना सकती है. लेकिन साथ ही उन्हें इस सीरीज के बचे हुए दो अन्य मैचों को ड्रॉ करवाना पड़ेगा. अगर यह सीरीज 2-0 से टीम इंडिया के पक्ष में आता है तो एक बार फिर से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. IND vs AUS 1st Test: अश्विन के पंजे के आगे नहीं चले आस्ट्रेलियाई, भारत ने 132 रन और एक पारी से जीता मैच

डब्लूटीसी के फाइनल से बाहर हो सकता है ऑस्ट्रलिया

बता दें कि नागपुर में खेल गए पहले टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद टीम इंडिया डब्लूटीसी के पॉइंट्स टेबल में और भी मजबूत हो गई है. टीम इंडिया चाहे तो यहां से ऑस्ट्रेलिया को भी डब्लूटीसी फाइनल की रेस से बाहर कर सकता हैं. इसके लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करना पड़ेगा. अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को यह सीरीज 4-0 से हरा देता है और उधर श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज को श्रीलंका 2-0 से जीत जाती है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम डब्लूटीसी के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

डब्लूटीसी के पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

POS TEAM PCT (%) PTS Win Loss Drawn SER PEN
1 Australia 70.83 136 10 2 4 6 0
2 India 61.67 111 9 4 2 6 -5
3 Sri Lanka 53.33 64 5 4 1 5 0
4 South Africa 48.72 76 6 6 1 5 0
5 England 46.97 124 10 8 4 6 -12
6 West Indies 40.91 54 4 5 2 5 -2
7 Pakistan 38.10 64 4 6 4 6 0
8 New Zealand 27.27 36 2 6 3 5 0
9 Bangladesh 11.11 16 1 10 1 6 0

Share Now

\