WTC Final 2022-23: डब्लूटीसी के फाइनल से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, भारत के ये 3 धुरंधर खिलाड़ी हुए बाहर

WTC Points Table 2021-23: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के ख़त्म होने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन का लीग स्टेज भी अब समाप्त हो चुका है. अब 7 जून को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (World Test Championship 2021-23) का लीग संस्करण न्यूजीलैंड (New Zealand) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच में 20 मार्च को ख़त्म हुए दूसरे टेस्ट मैच के साथ समाप्त हो गया. इस बार डब्लूटीसी की प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने 19 मुकाबलों में से 11 में जीत हासिल करते हुए 66.67 प्रतिशत अंकों के साथ ख़त्म किया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर टीम इंडिया (Team India) 10 जीत के साथ 58.80 प्रतिशत अंकों के साथ है.

अब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून को द ओवल मैदान पर डब्लूटीसी के इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. डब्लूटीसी के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा हैं. दरअसल इस बड़े मुकाबले में टीम इंडिया के तीन स्टार खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे. IND vs AUS 3rd ODI Live Score Update: ऑस्ट्रेलिया की टीम का तीसरा विकेट गिरा, सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श हुए हार्दिक पांड्या का शिकार

ये दिग्गज खिलाड़ी हुए फाइनल से बाहर

जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी लंबे समय से अपनी कमर की चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह इस बार के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नजर नहीं आएंगे. इससे पहले जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कप 2022 और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे.

ऋषभ पंत

टीम इंडिया के धुरंधर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस साल की शुरुआत से पहले ही एक घातक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. इस घटना के बाद ऋषभ पंत गंभीर रूप से चोटिल हो गए. ये खिलाड़ी अब आने वाले कई महीनों तक के लिए खेल से दूर हो गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के अलावा इस साल के आखिर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से भी ऋषभ पंत बाहर रह सकते हैं.

श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद श्रेयस अय्यर टीम इंडिया की पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतर सके. तभी से श्रेयस अय्यर फिटनेस हासिल करने प्रयास कर रहे हैं. लेकिन श्रेयस अय्यर अब अगले 4-5 महीने तक खेल के मैदान पर नहीं उतर पाएगा. वहीं इस साल आईपीएल के पूरे सीजन और वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप के फाइनल से श्रेयस अय्यर बाहर हो चुके हैं.

Share Now

\