WTC 2025: जोफ्रा आर्चर की धमाकेदार वापसी की उम्मीद, भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं अहम मुकाबला

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ एजबस्टन में 2 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं, बशर्ते वह डरहम के खिलाफ ससेक्स की ओर से खेलते हुए फिटनेस साबित करें. इंग्लैंड के मुख्य चयनकर्ता ल्यूक राइट ने बताया कि आर्चर की रिहैब प्रक्रिया सकारात्मक रही है.

Photo Credits: @JofraArcher- X - Formerly Twitter

WTC 2025:  तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अगले महीने भारत के खिलाफ एजबस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलने की दौड़ में शामिल हैं. यह जानकारी इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्यूक राइट ने दी, बशर्ते वह आगामी 15 दिनों में चेस्टर-ली-स्ट्रीट में ससेक्स बनाम डरहम के मुकाबले में अपनी फिटनेस साबित कर दें. 30 वर्षीय आर्चर पिछले चार वर्षों से किसी भी प्रथम श्रेणी मुकाबले में नहीं खेले हैं. इस दौरान उन्हें कई बार चोटों का सामना करना पड़ा, जिनमें उनके परेशान करने वाले दाएं कोहनी की एक से अधिक बार सर्जरी और पीठ में स्ट्रेस फ्रेक्चर शामिल है.

उन्हें इस हफ्ते भारत ए के खिलाफ इंग्लैंड लायंस के लिए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी के लिए चुना गया था, लेकिन आईपीएल में फील्डिंग करते समय अंगूठे में लिगामेंट चोट लगने के कारण वह बाहर हो गए. हालांकि अब वह वापसी के करीब हैं, और इंग्लैंड आगामी आठ महीनों में बेहद अहम टेस्ट क्रिकेट सीजन की ओर बढ़ रहा है जिसमें भारत के खिलाफ पांच घरेलू टेस्ट और एक विदेशी एशेज दौरा शामिल है. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें एक बार फिर टीम में शामिल करने को लेकर उत्सुक हैं. राइट ने कहा, "आर्चर भी काफी अच्छा कर रहे हैं. योजना यह है कि वह ससेक्स की सेकेंड टीम के लिए कुछ मैच खेलें और वहीं से लोडिंग शुरू करें. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो वह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे. यह भी पढ़ें: Indonesia Open 2025: सात्विक-चिराग की जोड़ी पहुंची क्वार्टर फाइनल में, पीवी सिंधु रोमांचक मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर

आर्चर ने आखिरी बार प्रथम श्रेणी मुकाबला मई 2021 में ससेक्स की ओर से केंट के खिलाफ खेला था, जो उनकी कोहनी की चोट के दोबारा उभरने से पहले था. इससे पहले उन्होंने आखिरी टेस्ट फरवरी 2021 में अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेला था. उन्होंने अब तक 13 टेस्ट में 31.04 की औसत से 42 विकेट लिए हैं, जिसमें 2019 एशेज में दो बार छह विकेट हॉल शामिल हैं. राइट ने आगे कहा, "जैसा कि हर तेज गेंदबाज के साथ होता है, उन्हें हर दिन कोई भी झटका लगे बिना आगे बढ़ते रहना होगा. लेकिन अगर सब कुछ सही रहा और वह डरहम के खिलाफ खेल गए, तो वह दूसरे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं." इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून को हेडिंग्ले में होगी, जिसके बाद लगातार दो टेस्ट एजबस्टन (2-6 जुलाई) और लॉर्ड्स (10-14 जुलाई) में खेले जाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? साउथेम्प्टन में इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

England vs South Africa, 3rd ODI Match Winner Prediction: साउथेम्प्टन में इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

England vs South Africa, 3rd ODI Match 2025 Key Players To Watch Out: तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी दक्षिण अफ्रीका, साउथेम्प्टन में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

England vs South Africa, 1st ODI Match 2025 Southampton Pitch Report And Weather Update: साउथेम्प्टन में इंग्लैंड के बल्लेबाज करेंगे रनों की बारिश या दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\