WTC 2023-25 Points Table: न्यूजीलैंड की जीत के बाद डब्लूटीसी पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उल्टफेर, टीम इंडिया को हुआ बड़ा नुकसान; अंक तालिका पर एक नजर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जाने के लिए 9 टीमों के बीच रेस लगी हुई है. डब्लूटीसी फाइनल से ठीक पहले पॉइंट्स टेबल में मौजूद टॉप 2 टीम फाइनल में अपनी जगह बना लेंगी. टीम इंडिया आज से कुछ ही दिन पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंची थी, लेकिन अब टीम इंडिया एक बार फिर से टॉप 2 से बाहर हो गए हैं.

NZ Team (Photo Credit: @BLACKCAPS/X)

World Test Championship 2023-25 Standings: न्यूजीलैंड (New Zealand) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मैच माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) के बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड (Bay Oval Cricket Ground) पर खेला गया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीकी को 281 रनों से हारकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा उल्टफेर देखने को मिला है. इसी बीच टीम इंडिया (Team India) को डब्लूटीसी के प्वॉइंट्स टेबल पर भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जाने के लिए 9 टीमों के बीच रेस लगी हुई है. डब्लूटीसी फाइनल से ठीक पहले पॉइंट्स टेबल में मौजूद टॉप 2 टीम फाइनल में अपनी जगह बना लेंगी. टीम इंडिया आज से कुछ ही दिन पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंची थी, लेकिन अब टीम इंडिया एक बार फिर से टॉप 2 से बाहर हो गए हैं. World Test Championship: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में टीम इंडिया के इन बल्लेबाजों ने बरपाया कहर, बनाए हैं सबसे ज़्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

टॉप पर पहुंची न्यूजीलैंड

बता दें कि न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले को न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 281 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में मिली जीत के साथ ही न्यूजीलैंड डब्लूटीसी के प्वॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर पहुंच गई हैं. न्यूजीलैंड के टॉप पर पहुंचने के साथ ही टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा नुकसान हुआ हैं. टीम इंडिया अब तीसरे नंबर पर खिसक गई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले से दूसरे नंबर पर आ गई हैं. इस सीजन में न्यूजीलैंड की टीम पहली बार पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची है.

ऐसा रहा डब्लूटीसी में अब तक का सफर

डब्लूटीसी के तीसरे सीजन में न्यूजीलैंड की टीम ने कुल तीन मुकाबले खेले हैं. जहां दो मैचों में न्यूज़ीलैण्ड को जीत हासिल हुई है और सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड की टीम 66.66 पीटीसी पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर है. पहले डब्लूटीसी फाइनल की चैंपिंयन टीम न्यूजीलैंड ने इस सीजन की शुरुआत काफी अच्छी की है.डब्लूटीसी के दूसरे सीजन में न्यूजीलैंड की टीम छठे नंबर पर रहना पड़ा था.

डब्लूटीसी पॉइंट्स टेबल

Team Matches Win Loss Draw Points Percent
 New Zealand 3 2 1 0 24 66.66
 Australia 10 6 3 1 66 55.00
 India 6 3 2 1 38 52.77
 Bangladesh 2 1 1 0 12 50.00
 Pakistan 5 2 3 0 22 36.66
 South Africa 3 1 2 0 12 33.33
 West Indies 4 1 2 1 16 33.33
 England 7 3 3 1 21 25.00
 Sri Lanka 2 0 2 0 0 0.00

टीम इंडिया का हाल

टीम इंडिया भी अपने घरेलू सरजमींपर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की थीं. वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की. फिलहाल डब्लूटीसी प्वॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया 6 मैचों में तीन जीत, दो हार और एक ड्रॉ के साथ तीसरे पायदान पर है. टीम इंडिया के 52.77 पीटीसी पॉइंट्स है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 55 पीटीसी पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है.

Share Now

\