WPL 2023 Opening Ceremony: महिला प्रीमियर लीग के ग्रांड ओपनिंग सेरेमनी की तैयारियां शुरू, कियारा अडवाणी समेत ये दिग्गज करेंगे परफॉर्म; जानें सब कुछ

4 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के उद्घाटन सीजन में कुल पांच टीमें भाग लेंगी. इन टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 मार्च को सीजन की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच खेला जाएगा. इस सीजन में भारतीय खिलाड़ी धमाल मचाने को तैयार हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार कियारा आडवाणी उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करेंगी.

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का 4 मार्च से हो रहा हैं. यह टूर्नामेंट लेकर 26 मार्च तक मुंबई (Mumbai) में खेला जाएगा. लीग के सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम में खेले जाएंगे. सभी टीमों ने तो मैचों के लिए अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है. लीग के पहले सीजन में कुल पांच टीमें भाग ले रही हैं. इस लीग को सफल बनाने के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), दिल्ली कैपिटल्स (DC), गुजरात जायंट्स (GG), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और यूपी वारियर्स (UP Warriors) की टीमों ने अपने पैसे खर्च किए हैं.

महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड सुपरस्टार कियारा आडवाणी परफॉर्म करती नजर आएंगी. कियारा आडवाणी के अलावा प्रसिद्ध संगीतकार शंकर महादेवन भी उत्सव के दौरान गाना गाते नजर आएंगे. हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन डब्ल्यूपीएल 4 मार्च को एक भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित करने के लिए तैयार है.

मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के मुकाबले से पहले टॉप हस्तियां डीवाई पाटिल स्टेडियम में इस अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी उत्सव के दौरान परफॉर्म करने वाली हैं. IND vs AUS 3rd Test: टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास; पूरे किए 500 इंटरनेशनल विकेट, आंकड़ों पर एक नजर

हाल ही में विवाहित बॉलीवुड अदाकारा कियारा आडवाणी गानों पर झूमेगी और अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन करेगी. उद्घाटन समारोह और उसके बाद होने वाले मैच के दौरान डीवाई पाटिल स्टेडियम खचाखच भरे रहने की उम्मीद हैं. डब्लूपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में कृति सेनन, एपी ढिल्लों भी नजर आएंगे.

हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने डब्ल्यूपीएल की आधिकारिक धुन जारी की हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, उद्घाटन समारोह के दौरान शंकर महादेवन डब्लूपीएल एंथम को जाएंगे. उन्होंने गीत की रचना की है, जिसकी उद्घाटन समारोह के दौरान रिलीज़ होने की उम्मीद है. महिला प्रीमियर लीग का उद्घाटन सेशन 4 मार्च से मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच एक ब्लॉकबस्टर मैच के साथ शुरू होगा, जो मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.

ऐसे करें टिकट बुक

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के मैचों के लिए टिकटों की बिक्री बुक माय शॉ (BookMyShow) पर शुरू हो गया है. टिकटों के दाम 100 रुपये से लेकर 400 रुपये तक तय किए गए हैं. इसके साथ ही ने महिलाओं और लड़कियों को विशेष छूट दी है. महिलाएं और लड़कियां डब्लूपीएल के सभी फ्री में देख सकेंगी. ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद दर्शकों को बुकिंग काउंटर से कागज वाले टिकट लेने होंगे.

मैच के टिकट बुक करने के लिए बुक माय शॉ की ऐप या वेबसाइट पर जाकर अपने पसंद का स्टैंड चुनना होगा. एक शख्स अधिकतम 4 टिकट ही खरीद सकेगा. स्टैंड और टिकटों की संख्या का चुनाव करने के बाद आपको अपनी डिटेल्स भरकर भुगतान करना होगा. इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर एक ईमेल आएगा उसे टिकट काउंटर पर दिखाना होगा और साथ ही जो कार्ड उपयोग किया होगा उसका प्रूफ भी देना होगा. कागज वाले टिकट लेकर आप स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे और मैच का लुफ्त उठा पाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: लंच ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 167 रन, ऑस्ट्रेलिया से 278 रन पीछे; देखें स्कोरकार्ड

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4, Brisbane Weather Forecast: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल बिगाड़ेगी बारिश? यहां जानें ब्रिसबेन का पूरे दिन का मौसम का हाल

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: चौथे दिन टीम इंडिया को बड़ी साझेदारी की होगी तलाश, तीसरे टेस्ट में फॉलो-ऑन की ओर धकेलना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

IND-W vs WI-W, Dr DY Patil Sports Academy Pitch Stats: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे टी20 मैच से पहले जानें डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

\