WPL Auction 2023: कल होगा महिला आईपीएल का ऑक्शन, जानें पहले सेट में कौन-कौन खिलाड़ी है शामिल
कल के ऑक्शन के लिए फाइनल लिस्ट में शामिल कुल 409 खिलाड़ियों में भारतीय खिलाड़ियों के बाद सबसे ज्यादा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हैं. इस ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के कुल 28 और इंग्लैंड के 27 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) की तैयारी अब पूरी होने वाली है. कल यानी 13 फरवरी को मुंबई (Mumbai) में महिला प्रीमियर लीग के लिए ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इस ऑक्शन के लिए पहले सेट में दुनियाभर की कुछ बड़ी महिला क्रिकेटर्स के नाम शामिल हैं, जिनमें टीम इंडिया (Team India) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur), उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), ऑस्ट्रेलिया (Australia) की दिग्गज आलराउंडर एलिस पेरी (Ellyse Perry), एशलीग गार्डनर (Ashleigh Gardner) जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं.
बता दें कि फर्स्ट सेट के प्लेयर्स होने का मतलब है कि बोली लगने के समय इस सेट के खिलाड़ियों का नाम सबसे पहले आएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि महिला प्रीमियर लीग यानी वीपीएल का आयोजन 4 मार्च से 26 मार्च के बीच मुंबई में खेला जाएगा. WPL Auction 2023 Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन का मंच तैयार, जानें कब, कहां और कैसे देखें नीलामी
ऑक्शन में हिस्सा लेंगे 409 खिलाड़ी
पहले महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन के लिए 1525 प्लेयर्स ने अपना नाम रजिस्टर कराया था, जिसकी फाइनल लिस्ट में 409 महिला प्लेयर्स को शामिल किया हैं. इनमें 246 भारतीय खिलाड़ी हैं, तो वहीं, 163 विदेशी प्लेयर्स भी शामिल हैं. इस लिस्ट में कैप्ड प्लेयर्स की संख्या 202 है और अनकैप्ड की 199, जबकि एसोसिएट नेशन्स से 8 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.
बता दें कि पांच टीमों के पास ज्यादातर 90 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिनमें से 30 विदेशी प्लेयर्स के लिए हैं. 24 खिलाड़ियों ने खुद को इस ऑक्शन के उच्चतम बेस प्राइस 50 लाख रुपए में लिस्ट किया है. ऑक्शन में सभी टीमों का टोटल पर्स वैल्यू 12 करोड़ रुपये है, लेकिन इस बात को अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कंफर्म नहीं किया गया है.
इस ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के 28 खिलाड़ी शामिल
कल के ऑक्शन के लिए फाइनल लिस्ट में शामिल कुल 409 खिलाड़ियों में भारतीय खिलाड़ियों के बाद सबसे ज्यादा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हैं. इस ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के कुल 28 और इंग्लैंड के 27 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस लिस्ट में इसके बाद वेस्टइंडीज के 23, न्यूजीलैंड के 19, साउथ अफ्रीका के 17, श्रीलंका के 15, जिम्बॉब्वे के 11, बांग्लादेश के 9, आयरलैंड के 6, यूएई के 4 और हॉन्ग-कॉन्ग, नीदरलैंड्स, थाईलैंड और यूएसए का 1-1 खिलाड़ी शामिल है.