मुंबई: मुंबई (Mumbai) के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (Jio World Convention Center) में कल यानी 13 फरवरी को महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन (Women's Premier League Auction) का आयोजित किया जाएगा. यहां 5 फ्रेंचाइजी कुल 409 प्लेयर्स में से अपनी-अपनी टीम चुनेंगी. हर टीम के पास ऑक्शन पर्स में 12-12 करोड़ होंगे और ये टीमें अपनी स्क्वाड में कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ी खरीद सकेंगी. ऐसे में कुछ खिलाड़ी ऐसी होंगी, जिनकी कीमत करोड़ों में जा सकती है. इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम किन खिलाड़ियों को मिल सकता है. महिला प्रीमियर लीग के लिए कुल 1525 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 1116 प्लेयर्स ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट होने से चूक गईं.
ऑक्शन के लिए चुनी गई 409 खिलाड़ियों मे से 246 भारतीय हैं और 163 विदेशी हैं जिनमें से आठ एसोसिएट नेशन्स की भी हैं. इनमें से 202 खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुकी हैं जबकि 199 खिलाड़ी और एसोसिएट देशों की 8 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. BPL 2023 Eliminator Live Streaming in India: बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में फॉर्च्यून बरिसल और रंगपुर राइडर्स के बीच आज खेला जाएगा मैच, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव मैच
बता दें कि कल होने वाले ऑक्शन के दौरान इनमें से अधिकतम 90 खिलाड़ियों की नीलामी हो सकती है जिनमें से ज्यादा से ज्यादा 30 विदेशी खिलाड़ी का ऑक्शन संभव होगा. चुनी गई खिलाड़ियों में से 24 को 50 लाख रुपए के सर्वाधिक बेस प्राइस पर रखा गया है. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा जैसी खिलाड़ियों को सबसे ऊंचे बेस प्राइस वाले ब्रैकेट में जगह दी गई है.
कुल 13 विदेशी खिलाड़ियों ने भी 50 लाख रुपए के बेस प्राइस वाले स्लैब में रखा गया है. इस लिस्ट एलिस पेरी, सोफी एक्सलेस्टन, सोफी डिवाइन और डेंड्रा डॉटिन जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. ऑक्शन के लिए शॉर्ट लिस्ट हुई खिलाड़ियों में से 30 खिलाड़ियों को 40 लाख रुपए वाले बेस प्राइस ब्रैकेट में जगह दी गई है.
कब, कहां और कैसे देखें
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का ऑक्शन मुंबई के जियो कन्वेनशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा. ये ऑक्शन कल दोपहर 2.30 बजे से (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा. इस ऑक्शन का सीधा प्रसारण टीवी पर आप स्पोर्ट्स 18 पर ही देख पाएंगे. वहीं, महिला प्रीमियर लीग की नीलामी को आप मोबाइल पर जियो सिनेमा के जरिए देख सकते हैं और लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.
मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें महिला प्रीमियर लीग के पहले सत्र में नजर आएंगी. महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आयोजन 4 से 26 मार्च तक मुंबई में होगा. कुल 22 मैच खेले जाएंगे जिनका आयोजन मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में किया जाएगा.