WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा, 'हमारा टॉप-6 सबसे बेस्ट'
Meg Lanning (Photo Credit: X)

बेंगलुरु, 4 मार्च: ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला कप्तान मेग लैनिंग ने बेशक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनका बल्ला खामोश नहीं हुआ है. भारत में खेले जा रहे महिला प्रीमियर लीग में मेग लैनिंग दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी कर रही हैं, जहां वो बल्ले और अपनी कप्तानी दोनों से धूम मचा रही हैं. यह भी पढ़ें: IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को आगामी आईपीएल के लिए कप्तान किया नियुक्त, एडेन मार्कराम की लेंगे जगह

रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात जायंट्स पर 25 रनों की जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में टॉप पर पहुंच चुकी है. इस जीत के बाद कप्तान मेग लैनिंग ने कहा कि उनके सहित सभी शीर्ष छह बल्लेबाज अपनी-अपनी ताकत के अनुसार खेलते हैं.

मेग लैनिंग दोनों टीमों के बल्लेबाजों में से एकमात्र खिलाड़ी थीं, जिन्होंने पचास के आंकड़े को पार किया. मैच के बाद मेग ने कहा, "हमने वास्तव में जो कुछ भी कहा है, वह अपनी ताकत के अनुसार खेलना है. हमारे सभी शीर्ष छह की अपनी-अपनी ताकतें हैं. जब तक खिलाड़ी अपना बेस्ट दे रहे हैं, हम उनका समर्थन करेंगे.

हम यहां स्वतंत्रता के साथ खेलना चाहते हैं, खासकर यहां की परिस्थितियां को ध्यान में रखकर. विकेट काफी सपाट और आउटफील्ड तेज है. हम अपनी शैली में खेलकर अच्छा कर रहे हैं और उम्मीद है कि हम ऐसा करना जारी रखेंगे.''

मेग ने 41 गेंदों में 55 रन बनाए और उन्हें लगा कि यह एक ऐसी पारी थी जिसके लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी. साथ ही उन्होंने गुजरात के गेंदबाजों की भी सराहना की.